Yuzvendra Chahal ने बताई Dhanashree Verma संग तलाक पर खामोश रहने की असली वजह!

Yuzvendra Chahal ने बताई Dhanashree Verma संग तलाक पर खामोश रहने की असली वजह!

Date: Jan 07, 2025

By: Poonam Nishad, Bharatraftar

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी कोरियोग्राफर पत्नी धनाश्री वर्मा के तलाक की खबरें लगातार वायरल हैं। इसी बीच क्रिकेटर चहल ने सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट किया है।

युजवेंद्र चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि 'खामोशी सबसे गहरी आवाज है, उनके लिए जो सारे शोर-शराबे से उठकर सुन सकते हैं।'

युजवेंद्र चहल ने इससे पहले भी एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था कि 'कड़ी मेहनत लोगों के कैरेक्टर को हाइलाइट करती है। आप अपनी जर्नी जानते हैं। आप अपना दर्द जानते हैं। आप जानते हैं कि यहां तक ​​पहुंचने के लिए आपने क्या-क्या किया है। दुनिया जानती है, आप तनकर खड़े हैं। आपने अपने पिता और अपनी मां को गर्व करने के लिए अपना पूरा पसीना बहाया है। हमेशा एक प्राउड बेटे की तरह सीना तानकर खड़े रहे।'

साल 2023 में जब धनाश्री ने अपने इंस्टाग्राम बायो से सरनेम 'चहल' हटा दिया था, तब से दोनों के बीच दरार आने की खबरें आ रही हैं। तब चहल ने इसे अफवाह कहा था। लेकिन अब कपल ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।

युजवेंद्र चहल इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वहीं, धनाश्री वर्मा इन दिनों अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो जूत्ती कसूरी की शूटिंग में बिजी हैं। कपल ने अब तक तलाक को लेकर कोई ऑफिशियल रिएक्शन नहीं दिया है।

Next: मूलांक 3 के लोग किन मूलांकों से करें दोस्ती और किनसे रखें दूरी, पढ़ें एक क्लिक में

Find out More..