अगर Yuzvendra Chahal और Dhanashree Verma का हुआ तलाक, तो कैसे होगी Alimony तय, क्या कहता है कानून!
Date: Jan 09, 2025
By: Poonam Nishad, Bharatraftar
दावा किया जा रहा है कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने अलग होने का फैसला कर लिया है। दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं।
ऐसे में स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को धनश्री वर्मा को एलिमनी यानी गुजारा भत्ता देना होगा। हालांकि अगर धनश्री मना करें तो चहल को एलिमनी नहीं देनी होगी।
जैसा कि समांथा और नागा चैतन्य के तलाक केस में हुआ था। बता दें तलाक के केस में पति अपनी पत्नी को कितनी एलिमनी यानी गुजारा भत्ता देगा। यह कोर्ट निर्धारित करता है।
एलिमनी के लिए कोर्ट कई पहलुओं को देखता है। जैसे कि पति की आमदनी कितनी है, पत्नी के खर्चे क्या है। ऐसे ही और तथ्यों के आधार पर एलिमनी की रकम तय की जाती है।
युजवेंद्र चहल की नेटवर्थ की बात करें, तो उन्हें आईपीएल 2025 के लिए 18 करोड रुपए में खरीदा गया है। युजवेंद्र चहल की कुल प्रॉपर्टी 45 करोड़ के आसपास है।
वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक धनश्री की नेटवर्थ 23 से 25 करोड़ के बीच में है।
Next: घर में शिवलिंग रखने से मिलेगा महादेव का आशीर्वाद, लेकिन रखें ये खास बातें ध्यान!