Yuvraj Singh उतरे विराट-रोहित और गंभीर के सपोर्ट में, जानिए ऑस्ट्रेलिया में हार से ज्यादा किस चीज को बता दिया दर्दनाक!

Yuvraj Singh उतरे विराट-रोहित और गंभीर के सपोर्ट में, जानिए ऑस्ट्रेलिया में हार से ज्यादा किस चीज को बता दिया दर्दनाक!

Date: Jan 07, 2025

By: Poonam Nishad, Bharatraftar

भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया में हार को पूर्व दिग्गज युवराज सिंह ने न्यूजीलैंड से मिली घरेलू हार से कम पीड़ादायक बताया है। युवराज का कहना है कि घरेलू मैदान पर कीवी टीम से 3-0 से हार स्वीकार्य नहीं है। BGT में हार स्वीकार की जा सकती है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में दो बार जीत मिली है और ऑस्ट्रेलिया बेहद मजबूत टीम रही है।

रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट में बाहर रहने के फैसले की युवराज ने काफी तारीफ की और कहा कि ये बड़ी बात है। पहले कभी नहीं देखा गया है कि कप्तान का फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा हो और वो खुद बाहर बैठ गया हो. यह रोहित शर्मा की महानता है कि उन्होंने टीम को खुद से आगे रखा।

विराट कोहली के ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर बार-बार आउट होने को लेकर युवराज ने कहा कि लोग भूल जाते हैं कि उन्होंने अतीत में क्या हासिल किया है। वो इस समय के महानतम क्रिकेटरों में से एक हैं। ठीक है, वो हार गए, उन्होंने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली। वो हमसे भी ज्यादा दुखी हैं।

गौतम गंभीर पर भरोसा जताते हुए युवराज ने कहा कि मुझे लगता है कि कोच के रूप में गंभीर, चयनकर्ता के रूप में अगरकर, रोहित, विराट और बुमराह के रूप में टीम के पास अभी क्रिकेट की अच्छी जानकारी रखने वाले सबसे अच्छे दिमाग हैं। उन्हें तय करना होगा कि भविष्य में भारतीय क्रिकेट के लिए सही रास्ता क्या है।

टीम इंडिया की आलोचना पर युवराज ने कहा कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने करने पर उनके बारे में बुरा कहना आसान है। लेकिन समर्थन करना बहुत मुश्किल, मीडिया का काम बुरा कहना है, मेरा काम समर्थन करना है।

Next: घर में शिवलिंग रखने से मिलेगा महादेव का आशीर्वाद, लेकिन रखें ये खास बातें ध्यान!

Find out More..