कहीं आप भी तो सीढ़ियों के नीचे नहीं रखते झाड़ू? जानिए वास्तु के अनुसार ये शुभ है या अशुभ
Date: Jan 09, 2025
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
वास्तु शास्त्र
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में निर्धारित जगहों पर चीजों को रखने से कई तरह फायदे मिल सकते हैं. जिसमें झाड़ू रखने की जगह भी निर्धारित है.
सीढ़ियों के नीचे झाड़ू रखना
काफी लोग घर की सीढ़ियों के नीचे झाड़ू को रख देते हैं. जो कि अशुभ माना जाता है.
लगता है वास्तु दोष
वास्तु शास्त्र के अनुसार सीढ़ियों के नीचे कुछ सामान नहीं रखना चाहिए. इससे वास्तु दोष लगता है. इन चीजों में से एक है झाड़ू.
क्या है कारण?
अगर आप भी सीढ़ियों के नीचे झाड़ू रखते हैं, तो यहां आपको बता दें, कि इससे क्या होता है.
अशुभ संकेत
घर की सीढ़ियों के नीचे झाड़ू नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करना घर के लिए काफी अशुभ माना जाता है.
तरक्की में रुकावट
अगर आप भी घर की सीढ़ियों के नीचे झाड़ू रखते हैं, तो इससे आपकी कार्य और व्यवसाय में रुकावटें पैदा हो सकती है.
मां लक्ष्मी की नाराजगी
झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में झाड़ू को सीढ़ियों के नीचे रखने से मां लक्ष्मी काफी नाराज होती हैं.
आर्थिक तंगी
सीढ़ियों के नीचे झाड़ू रखने से आपको आर्थिक तंगी सता सकती है. साथ ही आपके हाथ में पैसा भी नहीं टिकेगा.
झाड़ू रखने की सही जगह
वास्तु दोष से बचने के लिए सीढ़ियों के नीचे झाड़ू रखने के बजाय उसे ऐसी जगह पर रखें, जहां जल्दी किसी की नजरें ना जाए.
Next: राजस्थान घूमने का सपना होगा पूरा, बस 5000 रुपये में बनाएं यादगार ट्रिप
Find out More..