कॉर्नर के घर से क्यों करना चाहिए पहरेज? जानिए वास्तु में क्यों है मनाही
Date: Jan 13, 2025
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
वास्तु शास्त्र
वास्तु शास्त्र में घर की दशा और दिशा दोनों ही काफी ज्यादा मायने रखती है. ऐस में बात कॉर्नर के घर की करें, तो इस तरह के घर शुभ नहीं माने जाते.
केतु का निवास
वास्तु शास्त्र के मुताबिक कॉर्नर का घर लेने से पहरेज करना चाहिए. ये घर तीनों ओर से खुला हुआ होगा है. जो केतु का माना जाता है.
संकट का कारण
ऐसा माना जाता है कि, कॉर्नर का घर कई तरह के संकट का कारण बन सकता है.
मिलते हैं बुरे परिणाम
काफी कम लोगों को पता होता है कि, कॉर्नर का घर केतु का निवास कहलाता है. जैसे जैसे समय बीतता है, वैसे वैसे इसे बुरे परिणाम सामने आने लगते हैं.
होती है धनहानि
कॉर्नर का घर आपकी धन हानि का कारण बन सकता है. इसके अलावा परिवार के सदस्यों के बीच गृह कलेश तक बढ़ जाते हैं.
निगेटिव एनर्जी का वास
वास्तु में कॉर्नर का घर लेने की सख्त मनाही है. क्योंकि ऐसे घरों पर सबसे ज्यादा लोगों की नजरें लगती है. और धीरे धीरे निगेटिव एनर्जी का वास होने लगता है.
यहां नहीं लगता वास्तु दोष
आपको बता दें कि कॉर्नर पर बनी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग पर कभी वास्तु दोष नहीं लगता, बल्कि कोठियों और घरों पर ही लगता है.
Next: राजस्थान घूमने का सपना होगा पूरा, बस 5000 रुपये में बनाएं यादगार ट्रिप