क्यों खास है जयपुर का आमेर किला? आखिर क्यों खींचे चले आते हैं लाखों करोड़ों पर्यटक, यहां जानिए वजह
Date: Jan 12, 2025
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
जयपुर का आमेर किला
राजस्थान में ऐसे कई शहर हैं, जो अपने किलों के लिए फेमस हैं. जिसमें से एक है जयपुर में बसा आमेर किला है.
आमेर किले का इतिहास
आमेर किला राजस्थान की राजधानी जयपुर से तकरीबन 11 किलोमीटर की दूरी पर है. 16 वीं शताब्दी में इस किले को राजा मान सिंह प्रथम ने बनवाया था.
लोकप्रिय पर्यटक स्थल
जयपुर में आमेर किला सबसे ज्यादा लोकप्रिय पर्यटक स्थल में से एक है. जिसका दीदार करने के लिए लाखों पर्यटक यहां विजिट करते हैं.
सबसे अच्छा समय
आमेर किला घूमने के लिए सबसे अच्छा समय सुबह या शाम का होता है. सुबह ये किला बेहद शांत और सुंदर नजर आता है, वहीं शाम को आप पूरे जयपुर से किले का दीदार कर सकते हैं.
आमेर किले में देखें ये चीजें
आप आमेर किले का दीदार करने जाएं, तो आप वहां पर कुछ और चीजों का भी जरूर दीदार करें. वरना आमेर किले का आपका विजिट करना अधूरा रहा जाएगा.
सुख महल
इस महल में राजा और रानी आराम करते थे. अपनी वास्तुकला और खूबसूरती के लिए ये महल सबसे ज्यादा लोकप्रिय है.
शीश महल
शीशे से बना ये महल अपने आप में काफी अलग है. इस महल में राजा और रानी अपना मनोरंजन किया करते थे.
दीवान ए आम
इस महल में जनता एकत्र हुआ करती थी. ये महल अपनी खूबसूरत छत और भव्य वास्तुकला के लिए लोकप्रिय है.
दीवान ए खास
यहां पर राजा अपने मंत्रियों के साथ बैठक किया करते थे. यहां की खूबसूरत छत और दीवाल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए काफी हैं.
जल महल
झील के किनारे स्थित ये महल अपनी नेचुरल खूबसूरती और शांति के लिए लोकप्रिय है.
Next: मूलांक 3 के लोग किन मूलांकों से करें दोस्ती और किनसे रखें दूरी, पढ़ें एक क्लिक में