सांवली रंगत वाली लड़कियां कौन सी लगाएं लिपस्टिक का कलर, यहां दूर कीजिए सारी कंफ्यूजन

सांवली रंगत वाली लड़कियां कौन सी लगाएं लिपस्टिक का कलर, यहां दूर कीजिए सारी कंफ्यूजन

Date: Jan 02, 2025

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

बेस्ट लिपस्टिक कलर

फेयर स्किन टोन की लड़कियों पर तो ज्यादातर अभी तरह की लिपस्टिक के कलर सूट करते हैं. लेकिन सांवली रंगत की लड़कियों को उनके स्किन टोन के हिसाब से लिपस्टिक के कलर चुनने में सबसे ज्यादा परेशानी होती है.

यहां दूर होगी कंफ्यूजन

अगर आपकी भी रंगत सांवली है, और आप इस बात को लेकर कंफ्यूजन में हैं, कि आप पर कौन सा लिपस्टिक का कलर सूट करेगा, तो आज का ये आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है.

पिंक अंडरटोन कलर्स

सांवली रंगत वाली लड़कियों को पिंक अंडरटोन के रंग आजमाने चाहिए. इससे चेहरे पर चमक बढ़ेगी.

डार्क मरून

अब आप थोड़ा देख कलर ट्राई करना चाहती हैं, तो डार्क मरून कलर स्किन टोन पर काफी फबेगा.

कोरल शेड्स

फेस को हाइलाइट करने के लिए कोरल शेड्स ट्राई किया जा सकता है. इससे आपका मेकअप लुक पूरी तरह से खिल उठेगा.

न्यूट्रल शेड्स

सांवली रंगत की लड़कियों पर न्यूड शेड्स   अच्छा लगे ऐसा जरूरी नहीं है. लेकिन फिर आपको न्यूड शेड चाहिए तो, पिंकिश ब्राउन और कैरेलम शेड्स चुन सकती हैं. इससे आपको रंगत निखर उठेगी.

पिंक शेड्स

पिंक में लाइट शेड चाहती हैं, तो मैट फार्मूले में पिंक लिपस्टिक का शेड आप पर खूब अच्छा लगेगा. इसके अलावा फ्लावरी पिंक शेड और फ्यूशिया शेड चुन सकती हैं.

ब्राउन शेड्स

सनोली रंगत की लड़कियों चॉकलेटी ब्राउन शेड चुन सकती हैं. इसमें डार्क से लेकर लाइट शेड तक आप पर सूट करेगा.

मैजेंटा शेड

बोल्ड लुक के लिए मैजेंटा कलर एक परफेक्ट ऑप्शन है. इससे आपको खूबसूरत और कॉन्फिडेंट लुक मिलेगा.

वायलेट शेड

सांवली रंगत वाली लड़कियां वायलेट शेड की लिपस्टिक चुन सकती हैं. ये आप पर काफी सूट करेगी.

Next: इस मूलांक के लोग प्यार में होते हैं असफल, जानें उनकी लव लाइफ का सच

Find out More..