क्या है राजस्थान के सबसे ऊंचे किलों की खासियत? सच्चाई जान रह जाएंगे हैरान
Date: Jan 11, 2025
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
खूबसूरत राजस्थान
राजस्थान में ऐसे कई किले हैं, जो बेहद खूबसूरत और लोगों को आकर्षित करने वाले हैं. राजस्थान के कई शहरों में ऊंचे और ऐतिहासिक किले मौजूद हैं.
ऐतिहासिक किले
राजस्थान में स्थित हर एक किले का अपना इतिहास है. जिनकी वजह से वो दुनियाभर में जाने जाते हैं.
सबसे ऊंचे किलों की खासियत
आज हम आपको राजस्थान में स्थित ऐसे किलों के बारे में बताएंगे, जो सबसे ऊंचे हैं, और उनकी खासियत से शायद आप भी अंजान होंगे.
चित्तौड़गढ़ किला
चित्तौड़गढ़ किले में आपको राजपूताना शान का सबसे बेहतर और खूबसूरत नमूना है. जिसकी वजह से देश विदेश के पर्यटक यहां खींचे चले आते हैं.
खासियत
चित्तौड़गढ़ किला लगभग 590 फीट ऊंचाई पर और करीब 692 एकड़ की जमीन में फैला हुआ है.
जैसलमेर किला
दुनिया भर के सबसे बड़े और भव्य किलों में जैसलमेर किले की गिनती की जाती है.
खासियत
जैसलमेर किले का निर्माण साल 1156 में हुआ था. इस किले की ऊंचाई लगभग 250 फिट है.
कुंभलगढ़ किला
मेवाड़ का कुंभलगढ़ किला सबसे ज्यादा खास माना जाता है. यहां का इतिहास भी काफी ज्यादा पुराना है.
खासियत
खूबसूरती के लिहाज से कुंभलगढ़ किला अन्य किलों से काफी ज्यादा खूबसूरत है. साथ ही इसकी ऊंचाई इसकी भव्यता को दर्शाती है.
आमेर किला
राजस्थान के जयपुर में बना ये किला भी काफी ज्यादा पुराना है. ये किला काफी ऊंचाई पर स्थित है. ये शहर के सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट स्पॉट में गिना जाता है.
Next: मूलांक 3 के लोग किन मूलांकों से करें दोस्ती और किनसे रखें दूरी, पढ़ें एक क्लिक में
Find out More..