Success Tips: इस मूलांक के लोगों के कदम चूमती है सफलता, लेकिन होते हैं बहुत झगरालू
Date: Feb 03, 2025
By: Rishabh Kant Chhabra, Bharatraftar
कैसे तय होता है मूलांक?
अंक ज्योतिष के हिसाब से जन्मतिथि के आधार पर मूलांक तय होता है. यह मूलांक व्यक्ति के स्वभाव के बारे में बताता है.
स्वभाव और पर्सनैलिटी
हर मूलांक का अपना अलग स्वभाव और पर्सनैलिटी होती है. वहीं कुछ मूलांक के लोग स्वभाव से बहुत झगरालू होते हैं. लेकिन इसके बावजूद सफलता उनके कदम चूमती है.
मूलांक 4 के लोग
अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का जन्म 4,13,22 या 31 तारीख को होता है उनका मूलांक 4 होता है.
झगरालू स्वभाव के होते हैं लोग
मूलांक 4 वाले लोगों का स्वभाव बेहद झगरालू या गुस्सैल होता है. उनका हर छोटी बात पर किसी न किसी से झगड़ा होता रहता है.
कई लोगों को पसंद नहीं आते
मूलांक 4 वाले लोगों के साथ अधिकतर लोग बात करना पसंद नहीं करते हैं. क्योंकि अपने इस स्वभाव की वजह से कई बार वो रिश्ते खराब कर लेते हैं.
दिल से अच्छे होते हैं
लेकिन अगर इनके गुस्से को नजरअंदाज कर दिया जाए तो ये बहुत ही अच्छे माने जाते हैं. इसके साथ ही ये लोग जिस काम को करने की ठान लें उसे करके ही मानते हैं.
एस्ट्रो टिप्स
ये सभी जानकारी धार्मिक और सामाजिक जानकारियों पर आधारित है, हमारी वेबसाइट इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Next: इस मूलांक के लड़के होते हैं लविंग, लेकिन चलातें है अपनी मनमानी, जानें इनकी खासियतें
Find out More..