कार के शीशों को रखना है फॉग फ्री? घर में रखी ये चीजें आएंगी काम
Date: Dec 30, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
ठंड और धुंध
सर्दियों का समय शुरू होते ही, सबसे ज्यादा समस्या फॉग की वजह से खड़ी होती है. घर के शीशों को तो एक बार फिर भी इग्नोर किया जा सकता है, लेकिन कार के शीशों में जमा धुंध बड़े हादसे का कारण बन सकती है.
झंझट भरा काम
इन शीशों को बार बार साफ करना किसी झंझट से कम नहीं है. इतना ही नहीं इन शीशों से देख पाना भी मुश्किल रहता है. ऐसे में घर में रखी कुछ चीजों से इन समस्या से निपटा जा सकता है
आलू
आलू तो हर किचन में रखा होता है. इसका इस्तेमाल ना सिर्फ सब्जी बनाने में बल्कि शीशे साफ रखने में भी किया जा सकता है.
कैसे करेगा काम
आलू को बीच से दो टुकड़ों में काट दें. फिर कार, बाथरूम या घर के किसी भी शीशे में उसे रगड़ें. फिर सूखे कपड़े से उसे पोछ दें. शीशा एकदम चमचमाने लगेगा और धुंधला भी नहीं होगा.
शेविंग क्रीम
शेविंक क्रीम को लेकर शीशे पर अच्छे से लगा दें. फिर सूखे कपड़े से इसे पोछ दें. इस तरीके से फॉग किसी भी शीशे में जमा नहीं हो पाएगा. और सब कुछ क्लियर दिखेगा.
सिरका
एक स्प्रे बोतल में सिरका और पानी बराबर मात्रा में लेकर अच्छे से मिक्स कर लें. फिर उस घोल को शीशों में स्प्रे करके सूखे कपड़े से पोछ दें. इस ट्रिक से धुंध भी जमा नहीं हो पाएगी और शीशे से गंदगी भी साफ हो जाएगी.
लिक्विड डिशवॉशिंग
लिक्विड को पानी में मिलाकर एक घोल तैयार कर लें. फिर साफ कपड़े में लेकिन इससे शीशे साफ करें. इस तरीके से शीशे में जमी सारी चिकनाहट भी साफ हो जाएगी.
ग्लिसरीन
शीशों में ग्लिसरीन की कुछ बूंदे लगाकर उसे अच्छे से पोछ दें. ग्लिसरीन की लेयर शीशे में फॉग को जमा नहीं होने देगी. और लंबे समय तक शीशे साफ रहेंगे.
Next: Rajasthan Budget 2025: खास चुंदड़ी साड़ी पहन सदन पहुंची दीया कुमारी, यहां देखें खास लुक्स