इस वेडिंग सीजन चाहती हैं परफेक्ट राजस्थानी ब्राइडल लुक, तो जरूर आजमाएं ये स्टाइलिश टिप्स
Date: Jan 09, 2025
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
राजस्थानी ब्राइडल लुक
इस साल आप दुल्हन बनने वाली हैं, तो आपको राजस्थानी लुक जरूर ट्राई करना चाहिए. जिसके बाद आप किसी शाही घराने की खूबसूरत महारानी नजर आएंगी.
काम आएंगी ये टिप्स
राजस्थानी ब्राइडल लुक के लिए आपको कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए, और कौन सी टिप्स अपनानी चाहिए, ये सबसे पहले जान लेना जरूरी है.
राजस्थानी लहंगा
राजस्थानी लहंगे में काफी वैरायटी आती है. आप फिल्म पद्मावती से दीपिका के शाही लहंगे से आइडिया ले सकती हैं. जो घेरदार होने के साथ साथ भारी भी होगा.
दुप्पटा ड्रेपिंग
लहंगे के पर आप दुपट्टे को राजस्थानी लुक में ही ड्रेप करें. उसका पल्ला सीधा हो. और फाइल स्टाइल में हो. जैसे जोधा अखबर में ऐश्वर्या ने किया था.
लहंगे की चोली
राजस्थानी लहंगे की चोली कुर्ती स्टाइल में हो. जिसकी डिजाइन आप अपने हिसाब से बनवा सकती हैं. परफेक्ट राजस्थानी ब्राइड्स बनने वाली हैं तो चोली को कुर्ती स्टाइल में पहने.
राजस्थानी गहने
ब्राइड्स गले में चिपका हुआ चोकर और रानी हार पहनें. ये राजस्थानी दुल्हनों के श्रृंगार को पूरा करेंगे.
राजस्थानी नथ
राजस्थानी नथ काफी जड़ाऊ होती है. मोती के वर्क की हुई इस नथ का साइज भी बड़ा होता है. दुल्हनें इसे चेन के साथ पहन सकती हैं.
बरेला
बरेला सिर में पहना जाता है, जो मांगपट्टी की तरह होता है. इसमें आपको ढेरों वैरायटी मिल जाएगी. लहंगे से मैच करता हुआ बरेला आप बाजार से आसानी से खरीद सकती हैं.
बाजूबंद
राजस्थानी ब्राइड्स के बाजूबंद काफी जरूरी गहना है. जिसे हाथ की बाजुओं में बांधा जाता है.
कमरबंद
राजस्थानी ब्राइड्स के लुक को कंप्लीट करने के लिए कमरबंद सबसे जरूरी चीज है. इसे दुपट्टे के ऊपर कमर पर बांधा जाता है.
Next: अजमेर में कहां घूमें? दरगाह शरीफ से तारागढ़ किले तक ये हैं बेस्ट स्पॉट