शादी के बाद पहली लोहड़ी में दिखना है हटकर? पहनें ऐसे पंजाबी सूट, नहीं हटेगी किसी की नजर

शादी के बाद पहली लोहड़ी में दिखना है हटकर? पहनें ऐसे पंजाबी सूट, नहीं हटेगी किसी की नजर

Date: Jan 11, 2025

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

लोहड़ी 2025

पंजाबियों में लोहड़ी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. वहीं जिन लड़कियों की शादी के बाद पहली लोहड़ी है, उनके लिए ये लकड़ी काफी खास होने वाली है.

शादी के बाद पहली लोहड़ी

ये लोहड़ी उन लोगों के लिए बेहद खास है, जिनकी नई शादी हुई है. इस दिन लड़की दुल्हन की तरह तैयार होती है. और परिवार वालों के साथ खुशियां मनाती है.

पहनें डिजाइनर सूट

आपकी पहली लोहड़ी में आप क्या पहनें,  इस बात को लेकर कंफ्यूजन को दूर करते हुए हम आपको ऐसे खूबसूरत और डिजाइनर सूट के बारे में बताएंगे, जिन्हें पहनने के बाद आप पर से किसी की नजर नहीं हट पाएगी.

शरारा सूट

लोहड़ी के दिन शरारा सूट पहनकर आप फ्लॉन्ट कर सकती हैं. इसके साथ खूबसूरत और रेशमी पट्टी वाला दुपट्टा कैरी कर सकती हैं.

वेलवेट सूट

सर्दियों से बचने के साथ फैशनेबल दिखने के लिए वेलवेट सूट ट्राई कर सकती हैं. इसके साथ ऑर्गेंजा या शिफॉन का दुप्पटा काफी जंचेगा.

गरारा सूट

गरारा सूट पहनकर आप खुद को अलग लुक दे सकती हैं. ये कई तरह के कपड़े में आपको मिल जाएगा. जो देखने में काफी खुबसूरत लगेगा. इसके साथ बड़े झुमके कैरी कर सकती हैं.

पटियाला सूट

पंजाबी लड़कियों पर पटियाला सूट काफी जंचते हैं. आप अपने फेवरेट कलर में गोटा पट्टी पर किए हुए वर्क का पटियाला सूट कैरी कर सकती हैं. इस पर परांदा चोटी काफी अच्छी लगेगी.

फुलकारी दुपट्टा विथ हैवी सूट

पहली लोहड़ी पर हैवी सूट के साथ फुलकारी दुप्पटा पहनकर आप काफी खूबसूरत नजर आएंगी. इसके साथ हैवी झुमके कैरी कर सकती हैं.

Next: इस मूलांक के लड़के होते हैं लविंग, लेकिन चलातें है अपनी मनमानी, जानें इनकी खासियतें

Find out More..