महलों की रानी कैसे बनीं राजस्थान बीजेपी की ‘महारानी’, वसुंधरा राजे के सफर पर एक नजर

महलों की रानी कैसे बनीं राजस्थान बीजेपी की ‘महारानी’, वसुंधरा राजे के सफर पर एक नजर

Date: Jan 15, 2025

By: Rishabh Kant Chhabra, Bharatraftar

ग्वालियर राजघराने की बेटी

वसुंधरा ग्वालियर के पूर्व सिंधिया राजघराने की बेटी हैं.

पहले चुनाव में बुरी तरह हारीं

1984 में अपने पहले चुनाव में वसुंधरा राजे बुरी तरह से हार गईं.

धौलपुर के पूर्व राजघराने की बहू

वसुंधरा धौलपुर के पूर्व राजघराने की बहू हैं, यहीं से उन्होंने सियासत शुरु की.

हेमंत सिंह से शादी

धौलपुर रियासत के हेमंत सिंह से उनकी शादी तो हुई, लेकिन दोनों में निभी नहीं और बेटे दुष्यंत के साथ ग्वालियर आ गईं.

1984 में लोकसभा चुनाव में उतरीं

राजमाता सिंधिया ने वसुंधरा को 1984 में लोकसभा चुनाव में उतारा. भिंड-दतिया सीट से लड़ीं और हार गईं.

राजनैतिक जीवन का टर्निंग प्वाइंट

ग्वालियर छोड़ा और दुष्यंत को लेकर धौलपुर आईं और खुद को राजस्थान की बहू के रूप में पेश किया.

5 बार एमपी, 6 बार विधायक

वो पांच बार MP बनीं और छह बार विधायक रहीं.

दो बार राजस्थान की सीएम

वो दो बार राजस्थान की सीएम भी बनीं.

Next: अजमेर में कहां घूमें? दरगाह शरीफ से तारागढ़ किले तक ये हैं बेस्ट स्पॉट

Find out More..