Valentine's Day 2025: अपने पार्टनर के साथ बिताएं खूबसूरत पल, इन 5 जगहों पर रोमांटिक ट्रिप करें प्लान

Valentine's Day 2025: अपने पार्टनर के साथ बिताएं खूबसूरत पल, इन 5 जगहों पर रोमांटिक ट्रिप करें प्लान

Date: Feb 09, 2025

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

आगरा – ताजमहल के साए में प्यार भरे पल

प्रेम का प्रतीक ताजमहल, कपल्स के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। आगरा दिल्ली से कुछ ही घंटों की दूरी पर है, जहां आप अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत यादें बना सकते हैं।

मनाली – बर्फीली वादियों में रोमांस

अगर आपको बर्फीले पहाड़ों का शौक है, तो मनाली परफेक्ट डेस्टिनेशन है। स्नोफॉल के बीच हाथों में हाथ डालकर घूमना आपके वैलेंटाइंस वीक को और भी खास बना देगा।

नैनीताल – झीलों के बीच खूबसूरत सफर

नैनीताल अपने शांत माहौल, झीलों और पहाड़ों के लिए जाना जाता है। यहां बोटिंग से लेकर ट्रेकिंग तक कई रोमांटिक एक्टिविटीज़ एंजॉय की जा सकती हैं।

मसूरी – रोमांच और रोमांस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो मसूरी जाएं। यहां की पहाड़ियां, केबल कार राइड और रोपवे ट्रिप आपको पार्टनर के साथ रोमांचक अनुभव देंगे।

लैंडोर – सुकून भरी वादियों में लॉन्ग वॉक

मसूरी से कुछ किलोमीटर की दूरी पर लैंडोर, शांति और सुकून पसंद करने वालों के लिए बेहतरीन जगह है। यहां कम भीड़-भाड़ और खूबसूरत नज़ारों के बीच आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।

Next: चहल-धनश्री के तलाक की अफवाहें तेज, धनश्री को 60 करोड़ एलिमनी देंगे चहल!

Find out More..