डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उदयपुर है टॉप चॉइस, यहां शादी बन जाती है यादगार
Date: Feb 09, 2025
By: Adya Mishra, Bharatraftar
राजस्थान में उदयपुर में घूमने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। इसके अलावा ये खूबसूरत शहर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जाना जाता है। यहां के रॉयल होटल्स इसके लिए परफेक्ट है।
शादी बन जाती है यादगार
लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए यहां पर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए आते हैं। इस डेस्टिनेशन वेडिंग में करोड़ों रुपये खर्च करते हैं।
डेस्टिनेशन वेडिंग हब
वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर मशहूर होने के बाद उदयपुर में होटलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अभी उदयपुर में मैरियट, हयात, फेयर माउंट जैसे कई बड़े ब्रांड आ रहे हैं।
शादी से हो रहा रोजगार
हेरिटेज प्रॉपर्टी में होने वाले शादियों में लोकल के लोगों को रोजगार भी आसानी से मिल जाता है, जिससे उनको बहुत फायदा होता है।
शादी का अंदाज
इन शाही शादियों में लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां, हैंडीक्राफ्ट बाजार भी सजाया जाता है। इसके साथ ही खाने में पंजाबी, बनारसी, कश्मीरी, चाइनीज, राजस्थानी, इंटरनेशनल कुजिन जैसे व्यंजन सजाए जाते हैं।
Next: इस मूलांक के लोग प्यार में होते हैं असफल, जानें उनकी लव लाइफ का सच