अजमेर में कहां घूमें? दरगाह शरीफ से तारागढ़ किले तक ये हैं बेस्ट स्पॉट

अजमेर में कहां घूमें? दरगाह शरीफ से तारागढ़ किले तक ये हैं बेस्ट स्पॉट

Date: Feb 14, 2025

By: Adya Mishra, Bharatraftar

राजस्थान में पर्यटकों का साल भर आना-जाना लगा रहता है। अजमेर में भी काफी कुछ घूमने की जगहें जिनको देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।

यहां पर शानदार मुगल वास्तुकला और अजमेर शरीफ दरगाह का पवित्र स्थान भी है और इसके अलावा भी कई पर्यटन स्थल हैं। जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं।

अजमेर दरगाह शरीफ

अजमेर में गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की बहुत ही फेमस दरगाह है। जहां पर देश-दुनिया से सभी धर्मों के लोग आते हैं। मुस्लिम समुदाय के लिए हज यात्रा के बाद यह एक पवित्र तीर्थस्थल है।

मकबरा

अजमेर में हैदराबाद के निजाम द्वारा बनवाया गया मकबरा है जिसको देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। इस मकबरे में एक विशाल द्वार है और बरामदे के दाईं ओर अकबरी मस्जिद है।

अढ़ाई दिन का झोपड़ा

अढ़ाई दिन का झोपड़ा भारतीय-इस्लामिक वास्तुकला का एक बेहतरीन उदाहरण है और शहर के बाहरी इलाके में है। दरगाह से थोड़ी दूरी पर स्थित इस झोपड़े को केवल ढाई दिन में बनाया गया था।

तारागढ़ किला

तारागढ़ किला अढ़ाई दिन के झोपड़े से केवल डेढ़ घंटे की चढ़ाई पर स्थित हैं। इस किले में आने वाले पर्यटक पहाड़ी की चोटी से पूरे शहर का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं।

Next: Rajasthan Budget 2025: खास चुंदड़ी साड़ी पहन सदन पहुंची दीया कुमारी, यहां देखें खास लुक्स

Find out More..