इस वक्त जीभ में विराजती हैं मां सरस्वती, मांगी हुई हर मन्नत होगी पूरी
Date: Jan 04, 2025
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
जीभ में मां सरस्वती
हिंदू धर्म में माना जाता है कि, 24 घंटे में से ऐसा समय भी होता है, जिस वक्त मां लक्ष्मी जीभ में विराजमान होती हैं. ऐसे समय में हम जो भी बोलते या मांगते हैं, वो सच हो जाता है.
किस वक्त विराजती हैं देवी
इस वजह से बड़े बूढ़े यही कहते हैं कि, हमेशा शुभ बोलना चाहिए. ऐसे में चलिए ये जान लेते हैं कि, किस समय जीभ में मां सरस्वती विराजमान होती हैं.
शास्त्रों के अनुसार
शास्त्रों में माना गया है कि, ब्रह्म मुहूर्त में मां सरस्वती जीभ में विराजमान होती हैं. क्योंकि ब्रह्म मुहूर्त वो समय होता है, जिस वक्त सूर्य का उदय नहीं हुआ होता.
ब्रह्म मुहूर्त का समय
सुबह करीब 4 बजे से लेकर सुबह 5 बजकर 30 मिनट तक के बीच का समय ब्रह्म मुहूर्त होता है.
इस तरह करें प्रार्थना
रोजाना ब्रह्म मुहूर्त में मां सरस्वती से की गई प्रार्थना और मनोकामना हमेशा पूरी होती है.
इस बात का रखें ध्यान
मनोकामना कहते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि, किसी के अहित से जुड़ी कोई इच्छा ना हो. मनोकामना वही हो जिसे पूरा करना संभव हो.
इन गलतियों से बचें
ब्रह्म मुहूर्त काफी पवित्र समय होता है. इस समय भोजन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा मन में नकारात्मकता भी नहीं होनी चाहिए.
Next: अजमेर में कहां घूमें? दरगाह शरीफ से तारागढ़ किले तक ये हैं बेस्ट स्पॉट