किचन में रखी इन चीजों की वजह से होता है सास बहू में झगड़ा, तुरंत हो जाइए  सतर्क

किचन में रखी इन चीजों की वजह से होता है सास बहू में झगड़ा, तुरंत हो जाइए सतर्क

Date: Jan 08, 2025

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

सास बहू का रिश्ता

हर रिश्ते में लड़ाई झगड़े होते हैं. जिसमें से एक रिश्ता है सास और बहू का. हल्की फुल्की लड़ाई तो चलती रहती है, लेकिन ये लड़ाई अगर जरूर से ज्यादा बढ़ जाए तो, आपको तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए.

कलेश भरी जिंदगी

आप लोगों ने अक्सर ध्यान दिया होगा कि, किचन में रखी कुछ चीजों की वजह से सास बहू में जबरदस्त झगड़ा होने का कारण बन जाती हैं. और दोनों की जिंदगी में कलेश भर जाता है.

काम के उपाय

अगर सास बहू के बीच में झगड़े बढ़ रहे हैं, तो इस रिश्ते में प्यार बनाए रखने के लिए कुछ खास वास्तु के उपाय काम आ सकते हैं. 

किचन में फैला सामान

वास्तु के अनुसार किचन में कभी भी सामान न फैलाएं. फैला हुआ सामान झगड़े का कारण बनता है. इसके अलावा अगर बहू किचन में काम कर रही है, तो सामान को व्यवस्थित ढंग से रखें.

रिश्ते में खटास

बहुएं किचन में कभी भी गंदगी ना होने दें. इससे सास बहू के रिश्ते में खटास बढ़ जाती है. इससे घर की सुख समृद्धि भी रुक जाती है.

न रखें ये चीजें

किचन मे कभी भी झूठे बर्तन, उल्टा तवा और कढ़ाई समेत टूटा सामान न रखें. ये चीजें सास बहू के झगड़े का कारण बनती हैं.

साथ में करें भोजन

सास बहू पूरे दिन में कम से कम एक बार साथ में जरूर भोजन करें. इससे दोनों के रिश्ते में प्यार बना रहता है. इसके साथ घर आंगन में खुशियां बढ़ने लगती हैं.

इस दिशा का रखें ध्यान

सास बहू जब भी साथ में खाना खाएं, तो आमने सामने बिल्कुल ना बैठें. इसके अलावा सास का मुंह उत्तर दिशा और बहु का मुंह पूर्व दिशा की ओर होना शुभ माना जाता है.

Next: जयपुर में होगा IIFA अवॉर्ड, बड़ा 'बवाल' पहले ही टल गया ...

Find out More..