सिर्फ खूबसूरत ही नहीं बेहद भूतिया भी हैं राजस्थान के ये किले, सूर्यास्त के बाद जाना है सख्त मना
Date: Jan 03, 2025
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
राजस्थान
अपनी खूबसूरती के लिए राजस्थान पूरी दुनियाभर में फेमस है. यहां का समृद्ध इतिहास के प्रतीक भव्य महल और किले पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र हैं.
भयानक तस्वीर
कहते हैं हर सिक्के के दो पहलू होते हैं. राजस्थान देखने में जितना खूबसूरत है, वहीं यहां पर कुछ ऐसी भयानक और खौफनाक तस्वीरें भी हैं, जिन्हें देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी.
भूतिया महल
राजस्थान में कुछ किले ऐसे हैं, जो बेहद डरावने हैं. अगर आपका दिल कमजोर नहीं है तो यहां पर आपको एक बार जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए.
जयपुर का जलमहल
जयपुर एक भूतिया महल है. जिसकी पांच मंजिल हैं. ये महल के चारों तरफ से मान सागर झील है. यहां पर अक्सर चीखने चिल्लाने की आवाजें सुनाई देती हैं.
भानगढ़ किला
देश में सबसे भूतिया किलों में से एक भानगढ़ किला भी है. कहा जाता है कि यहां पर एक तांत्रिक का साया है. जहां अक्सर प्राकृतिक घटनाएं घटती रहती हैं. सूर्यास्त के बाद यहां जाने पर पाबंदी है.
चित्तौड़गढ़ का राणा कुंभा महल
यहां पर आपको राजपूती वास्तुकला की झलक देखने को मिलेगी. ऐसा माना जाता है कि इस महल में आत्माओं का वास है. यहां पर रानी पद्मावती ने जौहर किया था.
कुलधरा गांव
ये एक रहस्यमई गांव है. इस गांव में सूर्यास्त के बाद रूहानी ताकतों का असर नजर आता है. कुलधरा एक श्रापित गांव है.
Next: इस मूलांक के लड़के होते हैं लविंग, लेकिन चलातें है अपनी मनमानी, जानें इनकी खासियतें