थाईलैंड है भारतीयों का फेवरेट इंटरनेशनल डेस्टिनेशन, जानें इसकी 9 बड़ी वजहें
Date: Jan 12, 2025
By: Ankit Rawat, Bharatraftar
करीबी और किफायती डेस्टिनेशन
थाईलैंड भारतीयों के लिए आर्थिक रूप से किफायती और पास का विदेशी डेस्टिनेशन है। फ्लाइट टिकट से लेकर वहां के होटल और स्थानीय ट्रांसपोर्ट सबकुछ बजट में आ जाता है।
शानदार समुद्र तट और द्वीप
फुकेत, क्राबी, और कोह समुई जैसे खूबसूरत समुद्र तट भारतीय पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। नीले पानी और सफेद रेत पर घूमना हर किसी का सपना होता है।
लजीज थाई खाना
थाईलैंड का खाना भारतीयों को बहुत पसंद आता है। टॉम यम सूप, पद थाई, और ग्रीन करी जैसे व्यंजन भारतीय मसालों के करीब हैं। यहां वेज और नॉन-वेज दोनों तरह की वैरायटी आसानी से मिल जाती है।
शॉपिंग का स्वर्ग
थाईलैंड भारतीयों के लिए शॉपिंग का स्वर्ग है। बैंकॉक के चाटुचक मार्केट और पटाया के फ्लोटिंग मार्केट में कपड़े, ज्वेलरी, और इलेक्ट्रॉनिक्स तक सबकुछ सस्ते में मिलता है।
थाईलैंड की नाइटलाइफ
थाईलैंड की नाइटलाइफ, खासकर बैंकॉक और पटाया की, भारतीय युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय है। लाइव म्यूजिक, पब और पार्टीज इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।
मंदिर और संस्कृति
थाईलैंड की संस्कृति भारतीय संस्कृति से मिलती-जुलती है। यहां के वट अरुण और वट फ्रा केव जैसे मंदिर भारतीय पर्यटकों को गहरी सांस्कृतिक जुड़ाव का अहसास कराते हैं।
एडवेंचर एक्टिविटीज
थाईलैंड वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी फेमस है। स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग और एलीफेंट सफारी भारतीय पर्यटकों को रोमांचक अनुभव देती है।
वीजा ऑन अराइवल की सुविधा
भारतीयों के लिए थाईलैंड वीजा ऑन अराइवल की सुविधा देता है, जिससे यात्रा की योजना बनाना आसान हो जाता है।
फिल्में और वेडिंग डेस्टिनेशन
थाईलैंड बॉलीवुड फिल्मों और डेस्टिनेशन वेडिंग्स के लिए भी प्रसिद्ध है, जिससे भारतीयों में इसका क्रेज और बढ़ गया है।
Next: राजा-महाराजाओं की नगरी जोधपुर घूमने के लिए है बेस्ट डेस्टिनेशन