उदयपुर घूमने का है प्लान तो जरूर जाइए स्वरूप सागर झील, दिल में बस जाएंगे यहां के नजारे

उदयपुर घूमने का है प्लान तो जरूर जाइए स्वरूप सागर झील, दिल में बस जाएंगे यहां के नजारे

Date: Jan 12, 2025

By: Rishabh Kant Chhabra, Bharatraftar

कुम्हारिया तालाब भी है नाम

स्वरूप सागर झील को कुम्हारिया तालाब के नाम से भी जाना जाता है.

कहां है स्थित

यह रंगसागर से जुड़कर जगदीश मंदिर के पीछे स्थित है.

झील का मुख्य उद्देश्य

इस झील का मुख्य उद्देश्य उदयपुर के नागरिकों को जल आपूर्ति कराना है.

झील की संरचना

इस झील की संरचना बांध जैसी है जिसमें चार दरवाजे हैं.

किसने कराया निर्माण

स्वरूप सागर झील का निर्माण महाराणा स्वरूप सिंह ने करवाया था.

झील के निर्माण का उद्देश्य

झील का निर्माण आसपास की झीलों को उच्च जल स्तर प्रदान करने के लिए किया गया है.

Next: राजा-महाराजाओं की नगरी जोधपुर घूमने के लिए है बेस्ट डेस्टिनेशन

Find out More..