राजस्थान के इस मंदिर में कृष्ण की होती है बच्चे की तरह पूजा, भक्तों पर कृपा बरसाते हैं भगवान

राजस्थान के इस मंदिर में कृष्ण की होती है बच्चे की तरह पूजा, भक्तों पर कृपा बरसाते हैं भगवान

Date: Jan 15, 2025

By: Rishabh Kant Chhabra, Bharatraftar

शिशु के रूप में विराजते हैं श्रीनाथ जी

यहां श्रीनाथजी मंदिर में कृष्ण जी की सात साल की आयु की शिशु अवतार के रूप में प्रतिमा विराजित हैं.

अरावली की गोद में है मंदिर

अरावली की गोद में बनास नदी के तटपर नाथद्वारा में यह रमणीक तीर्थ स्थल है.

औरंगजेब तोड़ने आया था मूर्ति

जब औरंगजेब मथुरा में श्रीनाथजी की मूर्ति को तुड़वा नहीं पाया, तब मेवाड़ के राणा की चुनौती पर यहां श्रीनाथजी की मूर्ति की स्थापना हुई.

भगवान श्रीकृष्ण का स्वरूप हैं श्रीनाथ जी

नाथद्वारा में श्रीनाथजी के विग्रह को भगवान कृष्ण का स्वरूप माना जाता है.

राजसमंद जिले में है स्थित

राजसमंद जिले में नाथद्वारा के पास का पूरा क्षेत्र प्राकृतिक रूप से समृद्ध है.

उदयपुर के पास है स्थित

नाथद्वारा की दूरी  उदयपुर से मात्र 45 किलोमीटर है.

देश-विदेश तक है ख्याति

श्रीनाथजी के मंदिर की ख्याति देश—विदेश तक है. दूर-दूर से लोग यहां आते हैं.

Next: इस मूलांक के लोग प्यार में होते हैं असफल, जानें उनकी लव लाइफ का सच

Find out More..