Sky Force से अक्षय कुमार का 4 साल का सूखा होगा खत्म, फिल्म जल्द होगी 100Cr. क्लब में शामिल, फिर भी नहीं मिलेगा प्रॉफिट!
Date: Jan 30, 2025
By: Poonam Nishad, Bharatraftar
अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स की रिलीज के 7 दिन पूरे हो चुके हैं और फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है।
काफी समय के बाद अक्षय कुमार की कोई फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के नजदीक है। बता दें, फिल्म साल 1965 के भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान हुई एयर स्ट्राइक पर बनाई गई है।
आखिरी बार साल 2023 में ओएमजी 2 ने करीब 150 करोड़ के ऊपर कमाए थे। लेकिन सेंसरशिप के बाद ये फिल्म अक्षय कुमार की नहीं मानी जा रही है, इसमें उनका कैमियो था।
इससे पहले साल 2021 की सूर्यवंशी ने इंडिया में करीब 195 करोड़ रुपये कमाए थे। तो अब स्काई फोर्स उनका ये सूखा भी 4 साल बाद खत्म करने वाली है।
फिल्म ने शुरुआती 4 दिनों में 81.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था। रिपोर्ट लिखने तक जानकारी के मुताबिक, फिल्म ने 95 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
फिल्म में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान, डायना पैंटी लीज रोल में हैं। फिल्म को बजट 160 करोड़ है।
Next: Rajasthan Budget 2025: खास चुंदड़ी साड़ी पहन सदन पहुंची दीया कुमारी, यहां देखें खास लुक्स