कैसी हो लड्डू गोपाल की रात की डाइट, जानिए इस मौसम में लल्ला का कैसे रखा जाए ध्यान

कैसी हो लड्डू गोपाल की रात की डाइट, जानिए इस मौसम में लल्ला का कैसे रखा जाए ध्यान

Date: Jan 02, 2025

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

लड्डू गोपाल की सेवा

आजकल भक्त लड्डू गोपाल यानि की लल्ला की मूर्ति अपने घर में रखने लगे हैं. जिनकी देखभाल वो अपने बच्चे की तरह करते हैं. लड्डू गोपाल की सही ढंग से सेवा आपको कई समस्याओं से दूर रख सकती है.

सेवा से जुड़े नियम

लड्डू गोपाल की सेवा से जुड़े कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं. नियमों के अनुसार उनकी सेवा करने से भगवान श्री कृष्ण खुश रहते हैं.

ठंड में लड्डू गोपाल का भोग

गर्मियों में तो लड्डू गोपाल के भोग के लिए कई तरह के ऑप्शन मिल जाते हैं. लेकिन सर्दियों के मौसम में रात के समय उन्हें क्या भोग लगाया जाए, ये जान लेना जरूरी है.

रात का भोग

मौसम के हिसाब से ही लड्डू गोपाल को रात का भोग लगाना चाहिए. सर्दियों की रात उन्हें थोड़ा जल्दी भोग लगाएं.

साग का भोग

लड्डू गोपाल को सात्विक भोजन ही भोग लगाएं. जिसमें साग शामिल कर सकते हैं. साग का भोग लगाने से बुध ग्रह दोष शांत होता है.

गोंद के लड्डू का भोग

ठंड में रात के समय लड्डू गोपाल को गोंद के लड्डू का भोग लगा सकते हैं. उससे हांका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. इसे अच्छा भी माना जाता है.

पिलाएं गुनगुना दूध

लड्डू गोपाल को सुलाने से पहले हल्का गुनगुना दूध पिलाएं. उसमें केसर, हल्दी और मिश्री भी मिलाएं. इससे वो खुश भी होंगे और उन्हें ठंड भी नहीं लगेगी.

Next: चहल-धनश्री के तलाक की अफवाहें तेज, धनश्री को 60 करोड़ एलिमनी देंगे चहल!

Find out More..