पुरुष हो जाएं सावधान! इस दिन दाढ़ी और बाल कटवाने से हो सकती है अकाल मृत्यु, जानिए सही दिन

पुरुष हो जाएं सावधान! इस दिन दाढ़ी और बाल कटवाने से हो सकती है अकाल मृत्यु, जानिए सही दिन

Date: Jan 04, 2025

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

इन दिनों बाल दाढ़ी कटवाना

ऑफिस या बिजनेस में वर्किंग पुरुषों को अपने लुक को लेकर काफी चिंता रहती है. ऐसे में वो वीकेंड यानी की शनिवार और रविवार के दिन की दाढ़ी और बाल कटवाना पसंद करते हैं.

परेशानियों को बढ़ावा

अगर आप भी ऐसा ही करते हैं, तो आप किसी बड़ी परेशानी को बढ़ावा दे रहे हैं. ये जीवन से जुड़ी आर्थिक परेशानी भी हो सकती है.

शास्त्रों में नियम

सनातन धर्म में पुरुषों के दाढ़ी और बाल कटवाने को लेकर शास्त्रों में कुछ नियम और दिन निर्धारित किए गए हैं. जिनका पालन करना जरूरी है.

ग्रहों का अशुभ प्रभाव

हफ्ते के कुछ दिन ऐसे होते हैं, जिनमें बाल, दाढ़ी और नाखून काटने पर ग्रहों का अशुभ प्रभाव पड़ता है. वहीं इसके लिए कुछ दिन काफी शुभ भी माने जाते हैं.

सोमवार

जो पुरुष शिव उपासक हैं, और अपने पुत्र की उन्नति चाहते हैं, तो सोमवार के दिन बाल, दाढ़ी या नाखून बिल्कुल ना काटें.

मंगलवार और शनिवार

इस दिन दाढ़ी या बाल कटवाने से अकाल मृत्यु के योग बनते हैं. इसके अलावा शनिवार के दिन दाढ़ी, बाल कटवाने से अकाल मृत्यु के योग बनते हैं.

बुधवार और शुक्रवार

दाढ़ी और बाल कटवाने के लिए बुधवार और शुक्रवार सबसे अच्छे दिन माने जाते हैं. इससे धन लाभ, उन्नति और यश बढ़ता है.

रविवार

ये दिन सूर्य का दिन होता है. इस दिन दाढ़ी और बाल कटवाने से धन के साथ साथ यश और कीर्ति की हानि होती है.

बृहस्पतिवार

हिंदू धर्म में बृहस्पतिवार का दिन गुरु का दिन माना जाता है. इस दिन दाढ़ी और बाल कटवाने से मान सम्मान और लक्ष्मी की हानि होती है.

Next: राजा-महाराजाओं की नगरी जोधपुर घूमने के लिए है बेस्ट डेस्टिनेशन

Find out More..