साल 2025 के बड़े त्योहारों की हो गई बुकिंग! रिपब्लिक डे से लेकर दीवाली तक, इन स्टार्स की फिल्में होंगी रिलीज

साल 2025 के बड़े त्योहारों की हो गई बुकिंग! रिपब्लिक डे से लेकर दीवाली तक, इन स्टार्स की फिल्में होंगी रिलीज

Date: Jan 09, 2025

By: Poonam Nishad, Bharatraftar

हर साल बड़े त्योहार पर किसी बड़े स्टार की फिल्म रिलीज तय होती है।

अब जब साल 2025 आ चुका है, तो किस त्योहार पर किस स्टार की मेगा बजट फिल्म आने वाली है, वो जानने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं।

मकर संक्रांति

मकर संक्रांति यानी कि 14 जनवरी के मौके पर साउथ के सुपरस्टार राम चरण की फिल्म गेम चेंजर रिलीज हो रही है।

रिपब्लिक डे

रिपब्लिक डे के मौके पर 24 जनवरी को अक्षय कुमार अपनी फिल्म स्काई फोर्स के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक देंगे।

वैलेंटाइन डे

वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को विक्की कौशल अपनी फिल्म छावा लेकर आ रहे हैं, जोकि ये हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म है।

ईद

सलमान खान साल 2025 में ईद के मौके पर अपनी फिल्म सिकंदर लेकर आ रहे हैं। फिल्म 28 मार्च को रिलीज के लिए तैयार है।

ईद-अल-अदहा

जून में आने वाली ईद-अल-अदहा के मौके पर अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 रिलीज होने वाली है।

दिवाली

अगले दो साल दिवाली पर रणबीर कपूर की रामायण भी सिनेमाघरों में आएगी। रामायण दो पार्ट में रिलीज की जाएगी। 

Next: जयपुर में होगा IIFA अवॉर्ड, बड़ा 'बवाल' पहले ही टल गया ...

Find out More..