सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढ़ियो से भागता दिखा शातिर, एक क्लिक में जानिए पूरी हलचल!
Date: Jan 16, 2025
By: Poonam Nishad, Bharatraftar
सैफ अली खान पर उनके घर में एक घुसपैठिए ने चाकू से 6 वार किए थे। सर्जरी के बाद अब सैफ खतरे से बाहर है।
अब घुसपैठिए की एक तस्वीर सामने आई है। ये उनके घर के सीसीटीवी में कैद तस्वीर बताई जा रही है। फोटो में आरोपी सीढ़ियों से उतरता हुआ नजर आ रहा है।
सैफ अली खान मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट हैं। जहां पर उनकी फैमिली को स्पॉट किया गया।
जानकारी के मुताबिक, खून से सने सैफ अली खान को उनके बड़े बेटे इब्राहिम ऑटो से हॉस्पिटल लाए थे। इब्राहिम के साथ ही सारा अली खान को भी स्पॉट किया गया।
सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान, कृणाल खेमू, आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर, सिद्धार्थ आनंद भी सैफ का हाल जानने हॉस्पिटल पहुंचे।
संजय दत्त को भी हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया। करण जौहर भी सैफ का हाल जानने पहुंचे।
पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले की जांच के लिए टीमें गठित कर दी है। हमलावर बच्चों के कमरें में छुपा था। जहां पर काम करने वाली ने उसे सबसे पहले देखा।
आवाज सुनकर सैफ कमरे में पहुंचे, हाथापाई में निहत्थे सैफ पर आरोपी ने 6 वार कर उन्हें जख्मी कर दिया।
Next: इस मूलांक के लोग प्यार में होते हैं असफल, जानें उनकी लव लाइफ का सच