सैफ अली खान पर हुए हमले की आंखों देखी करीना कपूर ने की बयां, बोली 'वो गुस्से में था, कई वार किए...'
Date: Jan 18, 2025
By: Poonam Nishad, Bharatraftar
बीती गुरुवार रात में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसे चोर के हमले और एक्टर की सर्जरी की खबर ने सभी को चौंका दिया।
पुलिस ने इस मामले में करीब 40 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है। इसमें करीना कपूर का बयान भी दर्ज है। करीना कपूर ने अपने बयान में सिलसिलेवार तरीके से सारी जानकारी दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना ने बताया कि आरोपी जब घर में घुसा तो वो बहुत ज्यादा एग्रेसिव था। लेकिन घर से उसने कोई भी समान नहीं चुराया। जिस वक्त सैफ के साथ हाथापाई हो रही थी उस वक्त आरोपी एग्रेसिव था।
करीना ने आगे बताया कि बच्चों को और घर की महिलाओं को बचाने के लिए सैफ ने बीच बचाव करके हमलावर को रोकने की कोशिश की। लग रहा था कि आरोपी हमारे छोटे बेटे जहांगीर पर हमला करने जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, करीना ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि हमलावर जहांगीर के कमरे में मौजूद था। सैफ ने रोका तो वो जहांगीर तक नही पहुंच पाया। इस दौरान आरोपी ने सैफ पर कई बार वार किए।
करीना ने आगे बताया कि जब हमलावर सैफ पर हमला कर रहा था, तब मैने मौका देख कर बच्चों और महिलाओं को 12 वी मंजिल पर भेज दिया। हैरानी की बात ये है कि हमलावर ने कोई चीज़ नही चुराई।
मामले को लेकर खबर है कि पुलिस ने आरोपी के चेहरे की पहचान कर ली है और आगे की कार्यवाही जारी है।
Next: अजमेर में कहां घूमें? दरगाह शरीफ से तारागढ़ किले तक ये हैं बेस्ट स्पॉट