फिल्मी है सचिन पायलट की स्टोरी.... राजनीति में एंट्री से लेकर डिप्टी सीएम तक का सफर

फिल्मी है सचिन पायलट की स्टोरी.... राजनीति में एंट्री से लेकर डिप्टी सीएम तक का सफर

Date: Jan 16, 2025

By: Shubhi Pandey, Bharatraftar

सहारनपुर में जन्म

7 सितंबर 1977 को सचिन का जन्म यूपी के सहारनपुर में हुआ.

राजेश पायलट के बेटे हैं सचिन

सचिन दिग्गज कांग्रेस नेता राजेश पायलट के बेटे हैं. राजेश केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं.

सबसे कम उम्र के सांसद

सचिन 26 साल की उम्र में दौसा से चुनाव जीत कर सबसे कम उम्र के सांसद बने.

2004 में लोकसभा की स्थायी समिति के सदस्य बने

2004 में सचिन सबसे कम उम्र में गृह संबंधित मामलों की लोकसभा की स्थायी समिति के सदस्य बनाए गए.

2009 में केंद्रीय संचार और आईटी राज्य मंत्री बने

साल 2009 में केंद्रीय संचार और आईटी राज्य मंत्री भी बनाया गया.

2014 में हार के बाद बने प्रदेश अध्यक्ष

2014 में लोकसभा के चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने पायलट को प्रदेश अध्यक्ष बनाया.

2019 में प्रदेश में जीत का परचम लहराया

सचिन के प्रभाव के चलते 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की वापसी हुई और सचिन को डिप्टी सीएम का पद मिला.

Next: घर में शिवलिंग रखने से मिलेगा महादेव का आशीर्वाद, लेकिन रखें ये खास बातें ध्यान!

Find out More..