Rishabh Pant या KL Rahul किस विकेटकीपर को मिलेगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मौका, इंग्लैंड सीरीज में निकलेगा हल!
Date: Jan 08, 2025
By: Poonam Nishad, Bharatraftar
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है। जिससे पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ सीरीज खेलनी है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर काफी सवाल खड़े किए गए। जिसके चलते चैंपियंस ट्रॉफी के लिए विकेटकीपर के लिए पंत और केएल राहुल को आमने-सामने माना जा रहा है।
दोनों ही खिलाड़ी नंबर 5 पर अच्छी बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में इंग्लैंड से होने वाली सीरीज अहम होने वाली है, जिसमें खिलाड़ियों के मौजूदा फॉर्म को परखा जा सकेगा।
साथ ही ये भी देखना जरुरी होगा कि दुंबई में किस खिलाड़ी का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। हालांकि, पंत के पास दुबई में कोई भी वनडे मुकाबला खेलने का अनुभव नहीं है।
केएल राहुल की बात करे, तो उन्होंने दुबई में 1 वनडे खेला है, जिसमें उन्होंने 60 रन की पारी खेली थी।
इंग्लैंड के खिलाफ दोनों खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस को देखते हुए टीम मैनेजमेंट फैसला ले सकती है।
हालांकि, बतौर कीपर पंत बाजी मार सकते हैं। वो मिडिल ऑर्डर में टीम को वैरिएशन देते हैं और साथ ही मैच विनर हैं।
Next: अजमेर में कहां घूमें? दरगाह शरीफ से तारागढ़ किले तक ये हैं बेस्ट स्पॉट