क्या है मशरूम धोने का सही तरीका? यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरी डिटेल
Date: Jan 03, 2025
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
मशरूम
वैसे तो मशरूम खाने के कई शौकीन हैं. स्टार्टर से लेकर मेन कोर्स तक में मशरूम की कई तरीके की रेसिपी तैयार की जाती है, जो खाने में काफी टेस्टी होती है.
सेहत के लिए फायदेमंद
स्वाद के साथ स्वास्थ्य के लिए मशरूम काफी फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद फॉलिक एसिड और आयरन हीमोग्लोबिन को बढ़ाता है.
कैसे धोएं मशरूम?
अक्सर मशरूम को धोने का सही तरीके के बारे में लोगों को पता नहीं होता. जिस वजह से मशरूम का स्वाद खराब हो जाता है.
जानिए सही तरीका
अगर आपको मशरूम धोने का सही तरीका नहीं पता, तो आज हम आपको बताएंगे, कि ये काम आपको आसानी से कैसे करना है.
पहला स्टेप
सबसे पहले एक बड़े बर्तन में मशरूम को डाल दें. फिर उसमें थोड़ा सा आटा डालकर उसे अच्छे से रगड़ लें.
दूसरा स्टेप
अब मशरूम को अच्छी तरह से साफ करने के बाद पानी से धो लें. मशरूम को पकाने से पहले उसे धोएं, वरना वो काले पड़ सकते हैं.
इस तरह करें कुक
मशरूम को क्रिस्पी और टेस्टी बनाने के लिए उसे तेज आंच पर पकाएं. इससे मशरूम पानी नही छोड़ेगा और उसमें नेचुरल ब्राउन कलर आएगा.
इस बात का रखें ध्यान
मशरूम को पैन में भरकर ना पकाएं. पैन में मशरूम बनाने से वो कच्चे रहा सकते हैं.
Next: इस मूलांक के लड़के होते हैं लविंग, लेकिन चलातें है अपनी मनमानी, जानें इनकी खासियतें
Find out More..