जयपुर के इस होटल का किराया जानकर रह जाएंगे हैरान, मेहमाननवाजी है काफी आलीशान

जयपुर के इस होटल का किराया जानकर रह जाएंगे हैरान, मेहमाननवाजी है काफी आलीशान

Date: Feb 09, 2025

By: Adya Mishra, Bharatraftar

हमारे देश में कई फाइव और सैवन स्टार होटल्स हैं, जो देखने में बहुत ही खूबसूरत और लग्जरी वाले होते हैं। ऐसा ही एक जयपुर का होटल रामबाग पैलेस है।

इस लग्जरी होटल को सीएनएन की ‘अल्टीमेट गाइड टू एशियाज हेरिटेज होटल्स’ की तरफ से जारी किए गए टॉप-24 ‘मोस्ट ब्यूटीफुल हेरिटेज होटल्स इन एशिया’ में शामिल किया गया है। 

पारंपरिक मेहमाननवाजी

इस लिस्ट में भारत से सिर्फ रामबाग पैलेस, जयपुर और उम्मेद भवन, जोधपुर शामिल है। इस रामबाग पैलेस को गेस्ट्स को राजस्थानी संस्कृति के साथ-साथ पारंपरिक भारतीय मेहमानवाजी के लिए भी जाना जाता है।

जयपुर की शान

इस लग्जरी होटल को जयपुर की शान कहते हैं। इस खूबसूरत महल में कभी जयपुर के राजा का रहते थे और इसको साल 1835 में किया गया था, और साल 1925 में जयपुर के महाराजा का परमानेंट रैजीडेंस बन गया था।

खूबसूरत होटल

महाराजा सवाई मान सिंह ने साल 1957 में इस महल को आलीशान होटल में बना दिया था। जिसमें कई आलीशान सुईट, मार्बल के गलियारे, हवादार बरामदे और राजसी गार्डन हैं, जो देखने में बहुत खूबसूरत हैं।

लाखों में है किराया

इस होटल के किराए के बारे में बात करें तो इसके रुम और सुईट का किराया ढाई लाख से 10 लाख रुपए तक है। इसमें एक रॉयल डाइनिंग रूम, एक मास्टर बेडरूम और ड्रेसिंग एरिया भी है।

आलीशान कमरे

जयपुर राजघराने के प्रतिष्ठित रामबाग पैलेस को 2 मई 1972 में प्रंबधन टाटा को सौंप दिया गया था। इस होटल में 78 कमरे व सुईट्स हैं।

Next: राजस्थान घूमने का सपना होगा पूरा, बस 5000 रुपये में बनाएं यादगार ट्रिप

Find out More..