Game Changer गेम चेंज करेगी या ओवर! आपको फिल्म देखनी है या नहीं, जानिए कुछ प्वाइंट्स में....
Date: Jan 10, 2025
By: Poonam Nishad, Bharatraftar
राम चरण स्टारर फिल्म गेम चेंजर रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर मिक्स रिव्यू दिए जा रहे हैं।
साथ ही फिल्म के लीक होने की खबर सामने आई है, तो क्या आपको ये फिल्म देखनी चाहिए या नहीं, कुछ प्वाइंट्स में समझिए...
एंटरटेनिंग पॉलीटिकल ड्रामा विथ एक्शन
'गेम चेंजर' एक पॉलीटिकल ड्रामा है। जिसमें सत्ता पाने की हेरफेर, साजिश, धोखा जैसी चीजें देखने को मिलती हैं। फिल्म में किसान का बेटा IAS बनकर करप्शन के खिलाफ लड़ता है। फिल्म के एक्शन सीक्वेंस काफी पसंद किए जा रहे हैं।
फुल एंटरटेनमेंट
फिल्म में भरपूर एक्शन, पॉलीटिकल ड्रामा, कहानी में दिलचस्प मोड़, रोमांस बहुत कुछ देखने को मिलेगा। राम चरण की ये फिल्म फैमिली एंटरटेनर वाली वाइब दे रही है।
राम चरण की एक्टिंग
राम चरण अपनी एक्टिंग से दिल जीतने के लिए तैयार है। राम चरण के डांस मूव्स, एक्शन सीक्वेंस से लेकर उनके रोमांस तक सभी को पसंद किया जा रहा है।
क्या है फिल्म का माइनस प्वाइंट
ये फिल्म कई जगहों पर ऊबाऊ, लंबी और बहुत लाउड लगती है। कॉमेडी भी बहुत पुराने स्टाइल की है। कुछ जगह पर लगता है कि फिल्म नायक जैसी है, जहां फिल्म का हीरो एक झटके में किसी को भी उसकी नौकरी से बर्खास्त कर देता है।
Next: Rajasthan Budget 2025: खास चुंदड़ी साड़ी पहन सदन पहुंची दीया कुमारी, यहां देखें खास लुक्स