राजाओं की भूमि 'राजस्थान', जहां के हर शहर का है अपना रंग, जानिए किस मौसम में करें विजिट

राजाओं की भूमि 'राजस्थान', जहां के हर शहर का है अपना रंग, जानिए किस मौसम में करें विजिट

Date: Jan 11, 2025

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

राजस्थान के रंग

राजाओं और महाराजाओं की भूमि राजस्थान, अपनी रंगीन संस्कृति, खूबसूरती और वास्तु कला केलिए मशहूर है. यहां मौजूद हर एक शहर का अपना एक अलग रंग और ढंग है, जिसका दीदार करना तो बनता है.

जयपुर

गुलाबी शहर के नाम से मशहूर जयपुर की खूबसूरती देखकर आप भी सब कुछ भूल जाएंगे. यहां के फेमस किले, मंदिर और संग्रहालय आपका दिल जीत लेंगे. यहां पर जयपुरी दुपट्टे और राजस्थानी गहने काफी मशहूर हैं.

कब करें विजिट

आप यहां पर साल में कभी कभी आने का प्लान कर सकते हैं. लेकिन गर्मियों में जयपुर में आने से बचें. क्योंकिंदीन के समय यहां गर्मी सबसे ज्यादा सता सकती है.

उदयपुर

झीलों का शहर उदयपुर अरावली पहाड़ों से घिरा हुआ है. यहां की नेचुरल खूबसूरती किसी को भी आकर्षित कर सकती है. उदयपुर को राजस्थान का कश्मीर भी कहा जाता है.

कब करें विजिट

आप यहां घूमने का प्लान ठंड और मानसून के मौसम में बना सकते हैं. इसके लिए जुलाई से सितम्बर और नवंबर से फरवरी तक का समय सबसे बेस्ट है.

जैसलमेर

जैकमेर को गोल्ड सीटी के नाम से भी जाना जाता है. ये शहर पाकिस्तान के बोर्डर के करीब है. यहां कई सारी ऐतिहासिक जगहें हैं. जैसलमेर के किले के साथ यहां के नेशनल पार्क और जील काफी लोकप्रिय है.

कब करें विजिट

जैसलमेर घूमने के लिए सितम्बर से अप्रैल के बीच का समय सबसे अच्छा होता है. इसके अलावा जनवरी फरवरी में होने वाले रेगिस्तान उत्सव में हिस्सा ले सकते हैं.

माउंट आबू

माउंट आबू राजस्थान का इकलौता हिलस्टेशन है. पूरी दुनिया में ये शहर काफी लोकप्रिय है. अगर आप झीलों का दीदार करने के साथ बोटिंग, सन सेट का नजारा लेने के शौकीन हैं, तो ये जगह इसके लिए सबसे बेस्ट है.

कब करें विजिट

पूरे 12 महीने माउंट आबू घूमने के लिए सबसे अच्छे होते हैं. यहां के झरने और जैन मंदिर माउंट आबू की खूबसूरती बढ़ाने के लिए काफी हैं.

जोधपुर

गेट वे ऑफ थार के नाम से मशहूर जोधपुर में मेहरगढ़ किला सबसे ज्यादा मशहूर है. यहां आपको इसकी संस्कृति और इतिहास का अनोखा संगम देखने को मिलेगा.

कब करें विजिट

पूरे साल में आप कभी भी जोधपुर घूमने का प्लान कर सकते हैं. यहां पर मेहरानगढ़ किला जरूर घूमने जाएं. जहां पर आपको हर एक दीवार और हर कोने में खूबसूरत राजस्थानी नक्काशी देखने को मिलेगी.

अजमेर

अजमेर बेहद शांतिपूर्ण और आध्यात्मिक शहर है. अजमेर को राजस्थान का दिल कहा जाता है. ये जगह हिन्दू और मुस्लिम श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रतीक है.

कब करें विजिट

पूरे साल में कभी भी अजमेर घूमने का प्लान बना सकते हैं. यहां की दरगाह शरीफ काफी ज्यादा फेमस है. यहां दर्शन करने के बाद आपको काफी सुकून मिलेगा.

Next: राजा-महाराजाओं की नगरी जोधपुर घूमने के लिए है बेस्ट डेस्टिनेशन

Find out More..