कम बजट में शानदार वीकेंड ट्रिप, राजस्थान का यह हिल स्टेशन है खास ! देखें पूरा प्लान

कम बजट में शानदार वीकेंड ट्रिप, राजस्थान का यह हिल स्टेशन है खास ! देखें पूरा प्लान

Date: Jan 15, 2025

By: Anshik Tiwari, Bharatraftar

राजस्थान स्थित हिल स्टेशन

जब बात हिल स्टेशन की आती है तो राजस्थान स्थित माउंट आबू का नाम लिया जाता है। ये जगह सच में कुदरती तोहफा है। आप भी कुछ अलग एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो यहां आ सकते हैं। 

माउंट आबू कैसे पहुंचे ?

माउंट आबू आप ट्रेन, बस या फिर निजी वाहन से जा सकते हैं। यहां का निकटवर्ती रेलव स्टेशन 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसके अलावा आप लोकल ट्रांसपोर्ट भी पहुंच सकते हैं। यहां पर बजट फ्रेंडली से लग्जरी होटल के कई विकल्प मिल जायेंगे। 

माउंट आबू कैसे घूमें ?

माउंट घूमने के लिए तीन दिनों का समय काफी है। यहां पर आप नक्की झील के किनारे घूम सकते हैं। इसके अलावा दिलवाड़ा जैन मंदिर, सनसेट प्वाइंट भी बढ़िया है। यहां से पहाड़ों की खूबसूरती निहारी जा सकती है। 

अचलगढ़ किले का दीदार

माउंट आबू की यात्रा करने पर अचलगढ़ किले का दीदार जरूर करें। ये किला अरावली पहाड़ियों के ऊपर स्थित है। जहां तक पहुंचने के लिए आपको थोड़ी सी ट्रैकिंग करनी पड़ सकती हैं। 

माउंट आबू में स्थित कई झरनें

माउंट आबू पर सर्दियों में पारा बिल्कुल नीचे चला जाता है। यहां पर आप पहाड़ियों के साथ झरनों का मजा भी उठा सकते हैं। ऐसे में ठंड के मौसम में वॉटरफॉल्स निहारना दिल को सुकून देता है। 

किस मौसम में करें माउंट आबू की यात्रा ?

माउंट आबू राजस्थान का सबसे ठंडा हिल स्टेशन है। जो 12 महीने पर्यटकों के लिए खुला रहता है।  आप अक्टूबर से लेकर मार्च तक यहां आ सकते हैं। इस दौरान घूमने की बात ही कुछ और है। 

माउंट आबू घूमने का खर्चा

माउंट आबू घूमना आपकी लाइफस्टाइल पर निर्भर करता है। वीकेंड पर आप इसे 10 हजार रुपए में घूम लेंगे। जिसमें स्टे, फूड और टूरिस्ट स्पॉट शामिल है। यदि लग्जरी एक्सपीरिंयस चाहिए तो ये बजट ज्यादा भी हो सकता है। 

Next: इस मूलांक के लोग प्यार में होते हैं असफल, जानें उनकी लव लाइफ का सच

Find out More..