राजस्थान के इन मंदिरों में लगी रहती है भक्तों की भीड़, दुनियाभर दर्शन -पूजन के लिए आते हैं लोग

राजस्थान के इन मंदिरों में लगी रहती है भक्तों की भीड़, दुनियाभर दर्शन -पूजन के लिए आते हैं लोग

Date: Feb 08, 2025

By: Adya Mishra, Bharatraftar

राजस्थान में कई धार्मिल स्थल है जहां पर दर्शन और पूजन के लिए लोग दूर-दूर से होते हैं। यहां के मंदिरों की खूबसूरती की तारीफ करते हुए लोग थकते नहीं है। तो चलिए राजस्थान के फेमस मंदिरों के बारे में बताते हैं।

सांवरिया सेठ मंदिर

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ ज़िले में सांवरिया सेठ मंदिर है, जिसमें भगवान कृष्ण की पूजा की जाती है। सांवरिया सेठ को व्यापारी बहुत मानते और अपना बिज़नेस पार्टनर भी कहते हैं।

गोविंद देव जी मंदिर

राजस्थान के जयपुर में गोविंद देव जी का मंदिर स्थित है और यह भी कृष्ण भगवान को समर्पित है। इस मंदिर में स्थापित प्रतिमा को भगवान श्रीकृष्ण के पपौत्र वज्रनाभ जी ने बनवाई थी।

दिलवाड़ा के जैन मंदिर

दिलवाड़ा मंदिर को देलवाडा मंदिर भी कहा जाता है और यह पांच मंदिरों का समूह है। यह मंदिर राजस्थान के जोधपुर के निकट सिरोही जिले के माउंट आबू नगर में स्थित हैं, इनका निर्माण ग्यारहवीं और तेरहवीं शताब्दी के बीच में हुआ था।

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर

राजस्थान के दौसा में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर स्थित है जो कि हनुमान जी को समर्पित है। इस मंदिर में भूत-प्रेतों को उतारने के लिए बालाजी महाराज के सामने अर्जी लगाई जाती है।

Next: अजमेर में कहां घूमें? दरगाह शरीफ से तारागढ़ किले तक ये हैं बेस्ट स्पॉट

Find out More..