राजस्थान 2025 पेश कर रही दीया कुमारी
राजस्थान बजट (Rajasthan Budget 2025) दीया कुमारी पेश कर रही हैं। वह सदन में लाल-सफेद रंग की चुंदड़ी साड़ी पहनकर पहुंचीं। जिसका ध्यान हर किसी ने खींचा। बता दें, ये राजस्थान की पारंपरिक साड़ी है। जिसमें डिप्टी सीएम का लुक देखते बना।