Rajasthan Budget 2025: खास चुंदड़ी साड़ी पहन सदन पहुंची दीया कुमारी, यहां देखें खास लुक्स

Rajasthan Budget 2025: खास चुंदड़ी साड़ी पहन सदन पहुंची दीया कुमारी, यहां देखें खास लुक्स

Date: Feb 19, 2025

By: Anshik Tiwari, Bharatraftar

राजस्थान 2025 पेश कर रही दीया कुमारी

राजस्थान बजट (Rajasthan Budget 2025) दीया कुमारी पेश कर रही हैं। वह सदन में लाल-सफेद रंग की चुंदड़ी साड़ी पहनकर पहुंचीं। जिसका ध्यान हर किसी ने खींचा। बता दें, ये राजस्थान की पारंपरिक साड़ी है। जिसमें डिप्टी सीएम का लुक देखते बना। 

खास साड़ी मे सदन पहुंची दीया कुमारी

व्हाइट-रेड शेड में दीया कुमारी की ये साड़ी बहुत प्यारी लग रही है। साड़ी में धागों के साथ हल्की कढ़ाई गई है। ऐसी साड़ियां राजस्थान में खूब पसंद की जाती है। 

फैशन क्वीन हैं दीया कुमारी

राजनीतिक के साथ डिप्टी सीएम दीया कुमारी फैशन भी कमाल का करती हैं। फोटो में उन्होंने डबल शेड और बॉर्डर वर्क बनारसी साड़ी पहनी है। 

फ्लोरल प्रिंट साड़ी लुक

शिफॉन फ्लोरल वर्क साड़ी में दीया कुमारी का लुक देखते बन रहा है। लाल रंग की साड़ी उन्हें सूट कर रही हैं। आप भी कुछ अलग चाहती हैं तो इसे चुनें। 

एंब्रॉयडरी साड़ी लुक

किसी फंक्शन में शरीक होने पहुंची दीया कुमारी ने स्काई ब्लू रंग की एंब्रॉयडरी साड़ी पहनी है। साथ में घड़ी और ब्लैक पर्स भी कैरी किया है। 

नेट साड़ी लुक

रेड बॉर्डर साड़ी में दीया कुमारी प्रिसेंस लग रही हैं। उन्होंने साड़ी के साथ मैचिंग बैंगल-इयररिंग्स और हार पहना है। 

Next: इस मूलांक के लड़के होते हैं लविंग, लेकिन चलातें है अपनी मनमानी, जानें इनकी खासियतें

Find out More..