राहु की मजबूत स्थिति से इन मूलांक वालों को मिलती है जबरदस्त सफलता
Date: Feb 09, 2025
By: Adya Mishra, Bharatraftar
अंक ज्योतिष का बहुत महत्व होता और इसके अनुसार 1 से लेकर 9 तक के अंकों का संबंध नव ग्रहों से होता है। इनमें से एक अंक 4 राहु का अंक माना जाता है। इसलिए जिन लोगों का मूलांक 4 होता है उन पर राहु की कृपा मानी जाती है।
तो चलिए आपको इस मूलांक 4 वालों के व्यवहार और भविष्य के बारे में बताते हैं।
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 13, 4, 22 और 31 तारीख को होता है उनका मूलांक 4 ग्रह स्वामी राहु होता है।
एक्टिव रहते हैं ये लोग
मूलांक 4 वाले लोग बहुत एक्टिव रहते हैं और इन लोगों का दिमाग भी काफी तेज होता है। ये लोग किसी भी मुश्किल परिस्थिति से नहीं घबराते हैं और हर स्थिति को बहुत आसानी से संभाल लेते हैं।
मूर्ख नहीं बनते
मूलांक 4 वाले लोग अपने आगे किसी की चालाकी चलने नहीं देते हैं और ये दूसरे की चालाकी को पहले ही भांप लेते हैं। इन लोगों को मूर्ख बनाना आसान नहीं होता है।
मेहनती
मूलांक 4 वाले लोग दूसरे के सीक्रेट्स को बहुत अच्छे से छिपा लेते हैं। ये जातक काफी मेहनती होते हैं, और यदि कुछ करने को ठान ले तो करके रहते हैं।
जिद्दी और अड़ियल स्वभाव
मूलांक 4 वालों को उनके काम में सफलता जरूर मिलती है। इस मूलांक के जातक जिद्दी और अड़ियल स्वभाव के होते हैं, जिसके कारण ऐसे लोग सभी को पसंद नहीं आते हैं।
Next: मूलांक 3 के लोग किन मूलांकों से करें दोस्ती और किनसे रखें दूरी, पढ़ें एक क्लिक में