मकर संक्रांति पर दिखेंगी फैशनेबल डीवा ! स्टाइल करें Printed Salwar Suit

मकर संक्रांति पर दिखेंगी फैशनेबल डीवा ! स्टाइल करें Printed Salwar Suit

Date: Jan 08, 2025

By: Rishabh Kant Chhabra, Bharatraftar

प्रिंटेड सलवार सूट

मकर संक्रांति के लिए आउटफिट की तलाश हैं पर बजट कम हैं तो इस बार 1000-1500 रु तक मिलने वाले प्रिंटेड सलवार सूट के लेटेस्ट डिजाइन ट्राई करें। जिसे पहन आप रानी से कम नहीं लगेंगी। 

अनारकली सलवार सूट

अनारकली सूट महिलाओं को हमेशा पसंद आते हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन 1000 रु में इसकी कई रेंज प्रिंटेड पैर्टन में मिल जायेंगी। मकर सांक्रांति पर थोड़ा भड़कीला लुक चाहती हैं तो आप इसे पर्ल जूलरी संग वियर करें। 

प्रिंटेट पटियाला सूट

आजकल कम घेरदार वाले पटियाला सूट हाई डिमांड में है। ये क्लासी लगने के साथ कंफर्ट भी कमाल का देते हैं। मार्केट में बजट के अकॉर्डिंग इसकी कई वैरॉयटी मिल जायेंगी। ऐसे सूट सिल्वर जूलरी और हैवी इयररिंग्स के साथ कमाल लगते हैं।

फ्लोलर वर्क सलवार सूट

2025 में फ्लोलर वर्क साड़ी से लेकर सूट में मिल जायेगा। सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो इसे वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। ये मकर संक्रांति के अलावा डेली वियर के लिए भी परफेक्ट हैं। ऑनलाइन 1000 रु तक इसे खरीदा जा सकता है। 

ए लाइन सलवार सूट

सलवार सूट ट्रेडिशनल लुक देने के साथ फिगर भी परफेक्ट देता है। आप भी एथनिक कुड़ी बन मकर संक्रांति पर हुस्न परी लगेंगी। बाजार में ऐसे सलवार सूट 500-700 के बीच आराम से मिल जायेंगे। 

सिंपल प्रिंटेड सलवार सूट

कॉटन प्रिंट पर इस तरह के सलवार सूट हर महिला के पास होते हैं। अगर बजट कम हैं। तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ये ज्यादा महंगे नहीं होते हैं। आप इसे न्यूड मेकअप और लॉन्ग इयररिंग्स के साथ टीमअप कर स्टाइलिश डीवा लगेंगी। 

लेटेस्ट सलवार सूट डिजाइन

हैंड प्रिंट पर तैयार ये सलवार सूट आप मकर संक्रांति के अलावा ऑफिस के लिए भी चुन सकती हैं। स्टाइलिश और कंफर्ट का कॉम्बो ऐसा सूट बाजार में 1000 रु तक मिल जायेगा। आप इसे मिनिमल इयररिंग्स संग स्टाइल करें। 

Next: राजा-महाराजाओं की नगरी जोधपुर घूमने के लिए है बेस्ट डेस्टिनेशन

Find out More..