राजस्थान घूमने का है प्लान? उससे पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान

राजस्थान घूमने का है प्लान? उससे पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Date: Jan 12, 2025

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

राजस्थान का सफर

वीकेंड में ज्यादातर लोग कहीं ना कहीं घूमने का प्लान जरूर करते हैं. वहीं जो लोग राजस्थान के आस पास रहते हैं, वो राजस्थान घूमने का प्लान करते हैं.

सफर होगा आसान

अगर आप भी राजस्थान घूमने जाने का प्लान करने वाले हैं, तो आपको वहां जाने से पहले कुछ बातें जान लेनी चाहिए. ताकि आपका सफर आसान हो जाए.

घूमने की फेमस जगहें

राजस्थान में वैसे तो घूमने लायक कई जगहें हैं झोंकेगी फेमस हैं. लेकिन आपको ऐसी जगहों पर जरूर जाना चाहिए, जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय है.

मौसम के साथ कपड़ों का ध्यान

अन्य राज्यों से राजस्थान का मौसम अलग होता है. यहां दिन में गर्मी और रात में ठंड होती है. आप सर्दी और गर्मी दोनों के हिसाब से कपड़ों की पैकिंग करें.

खुद को रखें सुरक्षित

राजस्थान में दिन में काफी गर्मी होती है, और गर्म हवाएं भी चलती हैं. इससे बचने के लिए पूरी बांह के कपड़े पहनें. ताकि सूरज की नुकसानदायक किरणों से आप बचे रहें.

राजस्थान की खासियत

अगर आप भी यही सोचते हैं, कि राजस्थान सिर्फ किलों के लिए फेमस है, तो आप यहां गलत हैं. यहां का खाना, पहनावा, ट्रेडिशनल संगीत और डांस भी काफी फेमस है.

गाइड के जरिए करें एक्सप्लोर

राजस्थान की कला को और भी नजदीक से जानने के लिए, आप वहां पर गाइड कर सकते हैं. वो आपको वहां की हर एक चीज के बारे में बताएंगे. जिसके बाद राजस्थान घूमने का मजा दोगुना हो जाएगा.

Next: इस मूलांक के लोग प्यार में होते हैं असफल, जानें उनकी लव लाइफ का सच

Find out More..