बड़े काम के होते हैं संतरे के छिलके, रूम फ्रेशनर से लेकर सफाई तक में आते हैं काम, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

बड़े काम के होते हैं संतरे के छिलके, रूम फ्रेशनर से लेकर सफाई तक में आते हैं काम, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

Date: Jan 02, 2025

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

संतरे के छिलके

इस मौसम में संतरे खाने का अपना अलग ही मजा है. संतरे खाने से शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं. लेकिन क्या आपको पता है, कि इसके छिलके भी बड़े काम के होते हैं.

ना करें फेंकने की गलती

संतरे खाने के बाद उसके छिलके फेंकने की गलती आप बिल्कुल भी ना करें. क्योंकि इन छिलकों की मदद से आप घर का हर कोना महका सकते हैं. वो कैसे, चलिए जान लेते है.

रूम फ्रेशनर

संतरे के छिलके से रूम फ्रेशनर बनाया जा सकता है. इसके लिए संतरे के छिलकों को किसी रैपर में भरकर कमरे के कोने में टांग दीजिए. इसकी खुशबू धीरे धीरे पूरे कमरे को महका देगी.

रूम फ्रेशनर स्प्रे

एक कप पानी में संतरे के छिलकों के साथ थोड़ी सी दालचीनी और  लौंग डालकर अच्छे से उबाल लें. फिर इसे स्प्रे बोतल में डालकर स्प्रे करें.

पौधों की सफाई

पौधों की सफाई करने के लिए संतरे के छिलकों का इस्तेमाल किया जा सकता है. छिलकों को पानी में उबालकर पौधों में स्प्रे कर सकते हैं.

सेंटेड कैंडल

संतरे को छिलते वक्त उसके छिलके को बीच में से आधा काट दें. फिर कंक्टोरी जैसा दिखेगा. जिसमें धागा और मोम डालकर सेंटेड कैंडल तैयार की जा सकती है.

फर्नीचर की सफाई

संतरे के छिलके को डायरेक्ट फर्नीचर में रगड़ने से उसमें लगे दाग, धब्बे और चिकनाई मिनटों में साफ हो सकती है.

किचन करे साफ

एक रात के लिए संतरे के छिलके को सिरके में भिगोकर रखें. फिर इसे स्प्रे बोतल में भरकर किचन क्लीनिंग में इस्तेमाल करें. इससे किचन ग्रीस और दाग धब्बों को हटाने के मदद मिलेगी.

स्किन बनाए ग्लोइंग

विटामिन सी से भरपूर संतरे का छिलका स्क्रब के काम आता है. छिलकों को सुखाने के बाद उसका पाउडर बना लें. फिर उसमें दही और गुलाब जल मिलाकर इस्तेमाल करें.

मच्छरों को भगाए

मच्छरों और कीड़ों को संतरे की महक अच्छी नहीं लगती. संतरे के छिलकों को घर में जलाने से मच्छर, कीड़े और मक्खियां भाग जाती हैं.

Next: Rajasthan Budget 2025: खास चुंदड़ी साड़ी पहन सदन पहुंची दीया कुमारी, यहां देखें खास लुक्स

Find out More..