इतनी सस्ती सोलो ट्रिप्स के ये ऑप्शन..खुद को नहीं कर पाएंगे कंट्रोल

इतनी सस्ती सोलो ट्रिप्स के ये ऑप्शन..खुद को नहीं कर पाएंगे कंट्रोल

Date: Jan 14, 2025

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

थोड़ा ब्रेक भी जरूरी

दिनभर की भागदौड़ और टेंशन फ्री लाइफ से ब्रेक लेना तो बनता है. अब ऐसे में आप सोलो ट्रिप को प्लान कर सकते हैं. वो भी काफी सस्ते में.

ट्रैवलिंग

ट्रैवलिंग करने से ना सिर्फ दिमागी तनाव कम होता है, बल्कि रोजमर्रा के काम से भी थोड़ी राहत मिलती है.

सोलो ट्रिप

आजकल सोलो ट्रिप काफी चलन में है. इसमें आप खुद के साथ me टाइम स्पेंड करते हैं. और जब ये ट्रिप काफी सस्ती प्लान हो तो कहने ही क्या.

गंगा किनारे का सुकून

सोलो ट्रिप के लिए गंगा किनारे से ज्यादा सुकून भरी जगह कोई और हो ही नहीं सकती. इसके लिए ऋषिकेश बेस्ट ऑप्शन है. जो अपने आप में धार्मिक गुणों के लिए पूरी दुनिया भर में मशहूर है.

दिमाग को शांति देगा धर्मशाला

अगर दिमाग को शांत रखना चाहते हैं तो सोलो ट्रिप के लिए धर्मशाला भी बेहतर जगहों में से एक है.  यह जगह तुशिया ध्यान केंद्र बौद्ध संत दलाई लामा का जन्मस्थान है।

गुलाबी शहर जयपुर

जयपुर गुलाबी शहर के नाम से भी जाना जाता है. जहां विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है. बेहद कम बजट में  जयपुर अकेले घूमने का प्लान कर सकते हैं.

सोलो ट्रिप के लिए बेस्ट केरल

केरल में देखने और घूमने की अनगिनत जगहें हैं. जिसमें से एक कोवलम भी है. इस जगह पर आपकी ट्रिप पूरी हो जाएगी. इस गांव में हाउस बोट, वाटर एक्टिविटी और शॉपिंग भी कर सकते हैं.

Next: अजमेर में कहां घूमें? दरगाह शरीफ से तारागढ़ किले तक ये हैं बेस्ट स्पॉट

Find out More..