इस मूलांक के लोग शनि के प्रभाव से रहते हैं अनोखे, लेकिन मेहनती और ईमानदार का गुण बना देता है खास!
Date: Feb 13, 2025
By: Poonam Nishad, Bharatraftar
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक के आधार पर किसी व्यक्ति का स्वभाव व पर्सनॉलिटी के बारे में पता लगाया जा सकता है।
आज एक ऐसे मूलांक के बारे में बात करने वाले हैं जो बहुत ज्यादा रहस्यमयी और राज रखने वाले होते हैँ।
हम मूलांक 8 के बारे में बताने वाले हैं। जिन लोगों का जन्म 8, 17 और 26 तारीख को होता है और उनका मूलांक 8 होता है।
मूलांक 8 के स्वामी शनि ग्रह है और इस जातक के लोग बहुत मेहनती और ईमानदार है। इस जातक के लोग हमेशा सच का सपोर्ट करते हैं।
संकोची स्वभाव
इस मूलांक 8 के लोगों का स्वभाव संकोची होता है और ये लोग किसी से घुलते भी नहीं है। इस वजह से इन लोगों के दोस्त भी कम होते हैं।
राजदार
मूलांक 8 के लोग बड़े से बड़े राज को आसानी से छिपा लेते हैं और ये अपने काम की बढ़ाई भी नहीं करते हैं।
समझदार व्यक्तित्व
इस मूलांक के लोग हर काम को बहुत सोच-समझ के करते हैं। इसके अलावा ये अपनी भावनाओं को भी जाहिर नहीं करते हैं।
Next: जयपुर में होगा IIFA अवॉर्ड, बड़ा 'बवाल' पहले ही टल गया ...
Find out More..