मूलांक 9 वाले होते हैं मंगल से प्रभावित, जानें कैसा होता है इनका स्वभाव?
Date: Feb 07, 2025
By: Adya Mishra, Bharatraftar
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति का मूलांक बहुत महत्वपूर्ण होता है। मूलांक से व्यक्ति के व्यवहार के बारे में कई बातें पता लगाई जा सकती हैं। तो चलिए बताते हैं कैसा होता है 9 मूलांक वालों का व्यवहार।
गुस्सैल स्वभाव
मूलांक 9 वाले लोगों का स्वामी ग्रह मंगल होता है, और यह लोग थोड़े गुस्सैल स्वभाव के भी होते हैं। इन लोगों को बहुत जल्दी और तेज गुस्सा आता है।
पराक्रमी व साहसी
मंगल को पराक्रम और साहस का प्रतीक भी माना जाता है, इसलिए मूलांक 9 वाले लोग योद्धा प्रवृत्ति के भी होते हैं।
अनुशासन पसंद
इस मूलांक वाले लोगों को अनुशासन पसंद होता है, और इसलिए ही वह किसी भी काम में लापरवाही पसंद नहीं करते हैं।
कला में रुचि
मूलांक 9 वाले लोग कलात्मक प्रवॄत्ति के होते है और शिक्षा के क्षेत्र में बहुत आगे निकलते हैं। इन लोगों को कला और विज्ञान में भी काफी रुचि रहती है।
खर्चीला स्वभाव
इस मूलांक के लोग स्वभाव बहुत ही खर्चीले होते हैं, और आर्थिक तौर पर काफी मजबूत होते है। इनके पास जमीन जायदाद भी अच्छी होती है।
Next: जयपुर में होगा IIFA अवॉर्ड, बड़ा 'बवाल' पहले ही टल गया ...