कचरा समझकर ना फेंके फटे पुराने स्वेटर, इन आसान तरीकों से फिर से बनाएं बिल्कुल नया
Date: Jan 04, 2025
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
फटे और पुराने स्वेटर
अगर आप सोचते हैं, कि फटे और पुराने स्वेटर कचरा हैं, तो आप गलत हैं. अगर आपके पास भी ऐसे ही स्वेटर पड़े हैं, तो आज का ये आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है.
फिर से करें रियूज
आज हम आपको फटे और पुराने स्वेटर का ऐसा कमाल का रियूज करना बताएंगे, जिससे आप कई और चीजें आसानी से तैयार कर पाएंगे.
फिंगरलेस दस्ताने
पुराने स्वेटर की मदद से आप फिंगरलेस दस्ताने बना सकते हैं. इस तरह के दस्ताने से हाथ ठंडक से बचे भी रहेंगे और आप अपना फोन भी चला पाएंगे.
सर्दियों की कैप
फटे और पुराने स्वेटर से सर्दियों से बचने के लिए कैप भी बना सकते हैं. इसे आप अपने हिसाब से डेकोरेट कर सकते हैं.
फ्रंट ओपन कार्डिगन
आजकल फ्रंट ओपन कार्डिगन काफी ज्यादा ट्रेंड में है. अगर आपका कोई फुल स्वेटर पुराना हो गया है, तो उसे फ्रंट ओपन कार्डिगन बना सकते हैं.अगर फ्रंट ओपन नहीं चाहिए, तो चेन या बटन लगा सकते हैं.
ऊनी तकिया
पुराने स्वेटर से ऊनी और आरामदायक तकिया बना सकते हैं. इसके लिए बस स्वीट की आस्तीन काटकर निकालनी होंगी. बाकी का हिस्सा अपने आप तकिए का शेप ले लेगा.
Next: राजस्थान घूमने का सपना होगा पूरा, बस 5000 रुपये में बनाएं यादगार ट्रिप