अब मटर छीलने में नहीं लगेगा बिल्कुल भी समय, ये तरीका चुटकियों में काम करेगा आसान

अब मटर छीलने में नहीं लगेगा बिल्कुल भी समय, ये तरीका चुटकियों में काम करेगा आसान

Date: Jan 05, 2025

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

मटर

सर्दियों में मटर हर किसी की फेवरेट बन जाती है. इसके इस्तेमाल से अनगिनत डिशेज तैयार की जा सकती हैं. जो खाने में काफी लाजवाब होती है.

टास्क है मटर छिलना

सर्दियों के मौसम में मटर खाना जितना आसान काम है, उतना ही मुश्किल काम इसे छीलने का है. ये काम काफी समय लेता है, और उबाऊ भी होता है.

मटर छीलने का तरीका

आज हम आपको मटर छीलने का ऐसा आसान सा तरीका बताएंगे. जिसकी मदद से आप इस काम चुटकियों में निपटा पाएंगे.

पहला तरीका

सबसे पहले मटर के ऊपरी हिस्से को अंगूठे से दबाएं. फिर छिलका खोलकर सारे दानों को बाहर निकाल लें. इस तरीके से मटर कुछ ही सेकेंड में खुल जाएगी.

दूसरा तरीका

मटर को 3 से 4 मिनट के लिए गर्म पानी में डाल दें. फिर उसे निकालकर तुरंत ठंडे पानी में डालें. इससे छिलके मुलाकम होकर आसानी से उतर जाएंगे.

तीसरा तरीका

मटर को एक साफ कपड़े में रखें. फिर हाथ से कपड़े को रोल करें. इस तरीके से मटर के दाने अपने आप छिलके से बाहर निकल जाएंगे.

चौथा तरीका

आजकल मार्केट में मटर छीलने के लिए मटर शेलर मशीन आसानी से मिल जाती है. इस टेक्नोलॉजी से मटर छिलने की मेहनत भी बच जाएगी.

पांचवा तरीका

मटर छीलने के लिए सभी फलियों को हाथ में एक साथ पकड़ लें. फिर उन्हें दबाकर उनमें से मटर निकाल लें.

Next: Rajasthan Budget 2025: खास चुंदड़ी साड़ी पहन सदन पहुंची दीया कुमारी, यहां देखें खास लुक्स

Find out More..