चकले बेलन से जुड़ी भूलकर भी ना करें ये गलतियां, जान लीजिए इससे जुड़े जरूरी नियम, खुल जाएंगे किस्मत के बंद ताले
Date: Jan 02, 2025
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
चकला बेलन
चकला बेलन एक ऐसी चीज है, जिसका इस्तेमाल हर घर की रसोई में होता है. इसका इस्तेमाल रोटी, पूड़ी, पराठा से लेकर कई चीजें बेलने में किया जाता है.
वास्तु के मुताबिक
वास्तु के हिसाब से किचन में रखा चकला बेलन सुख और समृद्धि का कारक माना जाता है. अगर इससे जुड़े वास्तु उपाय को सही से आजमा लिया जाए, तो शुभ फल देता है.
ना आए आवाज
जब भी चकले पर रोटी बेलें, तो ध्यान रखें कि इससे आवाज ना आए. इससे निकलने वाली आवाज धन हानि का कारण बनती है. रोटी बनाते समय चकले के नीचे कोई कपड़ा बिछाकर रखें.
सफाई का रखें ध्यान
चकले और बेलन के इस्तेमाल के बाद इसे अच्छे से साफ करके रखें. हो सके तो इसे पानी से धोकर और सुखाकर रखें. गंदा चकला बेलन वास्तु दोष का कारण बन सकता है.
रख रखाव पर दें ध्यान
चकले और बेलन के इस्तेमाल के बाद उसे सीधा ही रखें. और चकले से बेलन को दूर रखें.
किस तरह का हो चकला
पत्थर के अलावा चकला बेलन लकड़ी का भी हो सकता है. लेकिन इसकी साफ सफाई पर ध्यान जरूर दें. मेटल का चकला बेलन भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
किस दिन खरीदना शुभ
लकड़ी का चकला बेलन मंगलवार या शनिवार को खरीदें. पत्थर का बुधवार को और लोहे का चकला बेलन सोमवार का खरीदना शुभ माना जाता है.
इस बात का रखें ध्यान
टूटे हुए चकला बेलन को घर में बिल्कुल ना रखें. इससे घर में वास्तु दोष लग सकता है. साथ ही इसे पलटकर गैस सिलेंडर पर भी ना रखें.
खुलेंगे बंद दरवाजे
वास्तु का ध्यान रखते हुए अगर आप चकला बेलन सही तरीके से रखते हैं, तो इससे आपकी किस्मत के बाद दरवाजे खुल सकते हैं.
Next: मूलांक 3 के लोग किन मूलांकों से करें दोस्ती और किनसे रखें दूरी, पढ़ें एक क्लिक में