घर पर पड़ी पुरानी प्लास्टिक की बोतलों को ना समझें कबाड़, इन तरीकों को DIY करके करें कमाल का यूज

घर पर पड़ी पुरानी प्लास्टिक की बोतलों को ना समझें कबाड़, इन तरीकों को DIY करके करें कमाल का यूज

Date: Jan 06, 2025

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

प्लास्टिक की बोतलों

घरों में प्लास्टिक की बोतलें आसानी से मिल जाती हैं. कोई बोतल पानी की होती है, तो कोई कोलड्रिंक की. जो खाली होने के बाद कबाड़ समझकर फेंक दी जाती हैं.

DIY से करें कमाल का यूज

प्लास्टिक की खाली बोतलों को कबाड़ समझकर उन्हें फेंकने की गलती बिल्कुल ना करें. आप कुछ DIY करने उनका कमाल का रियूज कर सकते हैं.

हैंगिंग लैंप

प्लास्टिक की बोतल का टॉप काटकर उसमें कलरफुल धागे लपेट दें. उसके बाद उसमें बल्ब लगा दें. आपका खूबसूरत सा हैंगिंग लैंप तैयार हो जाएगा.

रेत की घड़ी

दो प्लास्टिक की बोतलों को काटकर उन्हें सिरे से आपस में जोड़ दें. फिर उसमें रेत भरकर इर्द गिर्द गोल आकार में कार्डबोर्ड लगा दें. आपकी रेत की घड़ी तैयार हो जाएगी.

बच्चों के लिए हनी बी

बच्चों के क्राफ्ट के लिए खाली बोतलों काफी काम आती हैं. उनके लिए हनी बी बनाने के लिए प्लास्टिक की बोतल को काले और पीले रंग से कलर कर दें. फिर उसके ढक्कन में मुंह बनाकर पंख लगा दें.

विंड चाइम

घर को ट्रेडिशनल लुक देने के लिए प्लास्टिक की बोतल से विंड चाइम बना सकते हैं. इसके लिए बोतल ऊपर से कट करके उसमें लेस और मोतियों से सजाएं.

फ्लॉवर पॉट

कोल्ड्रिंग की पुरानी बोतलों को नीचे के कट करके सामने से दो ट्रायंगल शेप में कान बना लें. फिर इसे अपने पसंदीदा रंग से पेंट कर दें. आपका फ्लॉवर पॉट तैयार हो जाएगा.

पेंसिल बॉक्स

पुरानी प्लास्टिक की बोतल से ऊपर से कट करके दूसरी बोतल को किनारे से जोड़ दें. वहीं बीच में छोटी सी जिप लगाकर उसके अंदर स्टेशनरी का समान स्टोर करें.

Next: इस मूलांक के लोग प्यार में होते हैं असफल, जानें उनकी लव लाइफ का सच

Find out More..