Valentince week special: राजस्थान में रोमांस का तड़का! वैलेंटाइन वीक के लिए मस्ट विजिट डेस्टिनेशन्स
Date: Feb 08, 2025
By: Shubhangi pandey, Bharatraftar
उदयपुर
सिटी पैलेस और पचमहील झील ये दोनों ऐसी जगह हैं जहां आप अपने पार्टनर के साथ झील की खूबसूरती और अद्भुत नजारों का आनंद ले सकते हैं।
जयपुर
रोमांटिक फीलिंग्स का अनुभव करने के लिए आप आमेर किला, हवा महल और सिटी पैलेस जा सकते हैं।
जोधपुर
मेहरानगढ़ किला, उम्मेद भवन पैलेस ये दो ऐसी ऐतिहासिक और खूबसूरत जगह हैं जहां आप सुंदर नजारों के साथ लग्जरी अनुभव ले सकते हैं।
जैसलमेर
यहां सोनार किला या सम सैंड ड्यून्स में स्टारगेजिंग और सफारी करने का अनुभव लाजवाब होगा।
माउंट आबू
नक्की झील और दिलवाड़ा जैन मंदिर बहुत प्रसिद्ध हैं।
Next: अजमेर में कहां घूमें? दरगाह शरीफ से तारागढ़ किले तक ये हैं बेस्ट स्पॉट
Find out More..