ये हैं राजस्थान की सबसे महंगी और शाही ट्रेनें, किराया जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

ये हैं राजस्थान की सबसे महंगी और शाही ट्रेनें, किराया जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Date: Jan 04, 2025

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

राजस्थान की शाही ट्रेन

जिस तरह राजस्थान के महाराजा अपने शाही अंदाज, किलों और महलों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं, ठीक उसी तरह यहां की शाही ट्रेन भी अपने आप में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

पैलेस ऑन व्हील्स

इसके नाम से ही इसके शाही होने का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस ट्रेन की शाही यात्रा एक बार फिर से शुरू हो चुकी है.

राजसी सफर

इस ट्रेन के राजसी सफर की बात करें तो इसकी शुरुआत साल 1982 में हुई थी. इतना ही नहीं पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन देश की सबसे पहली लग्जरी ट्रेन है.

शाही यात्रा का पैकेज

इस ट्रेन पर अगर आप शाही यात्रा का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपको इसके शुरूआती और सबसे सस्ते पैकेज के बारे में जान लेना चाहिए. जो लगभग 12 लाख रुपए है.

सस्ता इतना तो महंगा कितना?

इस ट्रेन का सबसे महंगा पैकेज लगभग 39 लाख रुपए है. जिसे एफोर्ड कर पाना शब्द ही किसी के लिए आसान है.

सात दिनों का यादगार सफर

इस ट्रेन से सात दिनों में राजस्थान और यूपी के लगभग 8 शहरों का दौरा कराया जा रहा है.

शाही ट्रेन का शाही रूट

पैलेस ऑन व्हील्स की पहली यात्रा दिल्ली से जयपुर, जयपुर से सवाई माधोपुर और फिर उसके बाद चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना होगी.

ताजमहल पर यात्रा का समापन

इस सीजन आप इस ट्रेन से लगभग 32 यात्राएं कर सकते हैं. जिसका समापन आगरा के ताजमहल के दीदार से होगा.

Next: राजा-महाराजाओं की नगरी जोधपुर घूमने के लिए है बेस्ट डेस्टिनेशन

Find out More..